बीच सड़क महिला की हत्या कर भागा इनामी एनकाउंटर में घायल

मेरठ। सड़क पर सरेआम घर लौट रही महिला की चाकू से गोदकर हत्या करके भागे 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया है कि 19 दिन पहले मऊ खास की रहने वाली बबीता नाम की महिला की हत्या के सिलसिले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अष्यंत से पूछताछ करने के बाद पुलिस दूसरे आरोपी जीतू की धरपकड़ के लिए उसके घर पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस को देखते ही कि जीतू ने तमंचे से फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब कार्यवाही की तो पुलिस की गोली जीतू के पैर में जाकर लग गई, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को घायल हुए बदमाश के पास से एक तमंचा , एक खोखा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। गौरतलब है कि 19 दिन पहले मऊ खास की रहने वाली महिला बबीता की उस समय चाकू से गोदकर सड़क पर हत्या कर दी गई थी,जब वह घरों में काम करने के बाद वापस अपने घर लौट कर जा रही थी।
महिला बस से उतरकर जिस समय अपने घर जा रही थी उसी समय 2 किलोमीटर की दूरी पर बदमाशों ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस उसी समय से हत्या के इस मामले के खुलासे के प्रयासों में लगी हुई थी। पुलिस के सम्मुख इस मामले में अष्यंत और जीतू के नाम सामने आए थे। पुलिस ने अष्यंत को बीते दिन दबोच कर हिरासत में ले लिया था, उससे पूछताछ के आधार पर ही आज पुलिस जीतू की तलाश में जा रही थी।