किडनी ट्रांसप्लांटः बांग्लादेशी नागरिक समेत दो गिरफ्तार

किडनी ट्रांसप्लांटः बांग्लादेशी नागरिक समेत दो गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर। कमिश्नर आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में खाकी लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में गति से कार्रवाई कर रही है। इसी दिशा में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने धोखाधड़ी से किडनी ट्रांसप्लांट कर रहे बांग्लादेशी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।


जानकारी के अनुसार विगत 18 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश निवासी अहमद शरीफ द्वारा जबरदस्ती किडनी डोनेशन के लिए दबाव बनाकर लोगों को लाया जा रहा है। इस मामले का पत्र सीएमओ गौतमबुद्धनगर को भी जांच के लिए भेजा गया था। थाना फेस 3 द्वारा जांच हेतु भेजे गये पत्र की जांच के उपरांत डाॅ. शशि कुमारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर द्वारा डोनर अहमद शरीफ पुत्र समशुलहक ग्राम गददादर पोस्ट बिरसरी थाना जवीगंज जिला स्लेट बंगालादेश, पेशेंट मौहम्मद कबीर हुसैन पुत्र मोहराज निवासी मोहिस कंडी बाग नं 7 कथालिया, अटेंडेड मौहम्मद सगीर, ट्रैवल एजेंट अब्दुल मनान पुत्र रफता खान निवासी विजयनगर बिलटसा जिला ब्राह्मण बढ़िया बंगालादेश, रिसीवर/फैसीलेटर बाजुलहक पुत्र अमीरुलहक निवासी हबीबपुर महमूदपुर थाना बरहडिया जिला सिवान बिहार वर्तमान पता शाहिनबाग दिल्ली के विरूद्ध ट्रान्सप्लान्टेशन ऑफ हयूमन ओरगन अधिनियम 1994 व धारा 14 फोरनर्स एक्ट 1946 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में आज थाना फेस 3 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अहमद शरीफ पुत्र समशुलहक निवासी बांग्लादेश, बाजुलहक पुत्र अमीरुलहक को अरेस्ट कर लिया।


आरोपियों ने बताया कि ट्रैवल एजेंट अब्दुल मनान द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों की किडनी व अन्य ओर्गन ट्रांसप्लान्ट कराने के लिये डोनर को रूपयों का लालच दिया जाता था। पेंशेंट व डोनर के मध्य रिश्तेदारी के फर्जी कागजात तैयार कर ट्रांसप्लांट हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर भेजा जाता था। पेशेंट व डोनर के पासपोर्ट पर मैडिकल वीजा भी अन्य शहरों का बनवाया जाता था। जनपद गौतमबुद्धनगर में रिसीवर/फैसीलेटर बाजुलहक पुत्र अमीरुलहक द्वारा एयरपोर्ट से डोनर व पेशेंट को रिसीव कर फोर्टिज हाॅस्पिटल व अन्य अस्पतालों में ट्रांसप्लान्ट करवाया जाता था।

Next Story
epmty
epmty
Top