NEET की तैयारी कर रही छात्रा का अपहरण- मांगी 30 लाख की फिरौती

NEET की तैयारी कर रही छात्रा का अपहरण- मांगी 30 लाख की फिरौती

कोटा। NEET की तैयारी कर रही छात्रा का किडनैप करने के बाद बदमाशों ने व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से लड़की के पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। लड़की के हाथ पैर और मुंह बंधी फोटो छात्रा के पिता को भेजी गई है।

राजस्थान के कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली 20 साल की छात्रा काव्या धाकड़ का बदमाशों द्वारा किडनैप कर लिया गया है। पीड़ित पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि सोमवार को अपराह्न के बाद उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप नंबर से उसकी बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। बदमाशों द्वारा भेजी गई फोटो में उसकी बेटी के हाथ पैर और मुंह बंधा हुआ था। बेटी के चेहरे पर फोटो में कुछ खून भी नजर आ रहा है।

बदमाशों द्वारा पीड़ित पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है और बैंक खाते की डिटेल भेज कर उसमें पैसे भेजने को कहा है। पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

मामले को लेकर एसपी अमृता दुहान ने बताया है कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन कर दिया गया है। जयपुर के सिंधी कैंप से एक युवक को राउंडअप किया गया है जिससे पुलिस द्वारा जानकारी जुटा जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top