खाकी फिर दागदार- चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़- हेड कांस्टेबल अरेस्ट

सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रही मां बेटी के साथ चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ कर दी। आधी रात को अंजाम दिया गया छेड़छाड़ का यह मामला जब आला अफसरों तक पहुंचा तो की गई कार्यवाही के अंतर्गत हेड कांस्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
रेलगाड़ी के आने के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के साथ टिकट काउंटर के समीप सोई मुरादाबाद निवासी नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जनपद मुरादाबाद निवासी महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ दवाई लेने के लिए सहारनपुर आई थी, रात में वापस जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में महिला अपनी बेटी के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित टिकट काउंटर के पास ही सो गई।
आरोप है कि आधीरात के बाद जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल बलराज सो रही मां बेटी के पास पहुंचा और उनका बैग उठा लिया। जैसे मां बेटी की आंख खुली तो आरोप है कि हेड कांस्टेबल अपनी मां के साथ सो रही नाबालिक लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। मां बेटी ने खाकी को सरेआम दागदार कर रहे हेड कांस्टेबल का जब विरोध किया तो वह खरी खोटी सुनने के बाद वहां से चला गया। अपनी इज्जत आबरू बचाने की दुहाई के लिये महिला बेटी को साथ लेकर रात में ही जीआरपी थाने पहुंची, लेकिन आरोप है कि जीआरपी इंस्पेक्टर महिला की तहरीर लेना गंवारा नहीं समझा।
मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत कराया गया। रेल विभाग के जीएम शोभन चौधरी के सामने मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़ ले और घटना की जानकारी रेलवे के जीएम तक नहीं पहुंच जाए, यह ध्यान में रखते हुए जीआरपी की ओर से आनन-फानन में छेड़छाड़ के आरोपी हेड कांस्टेबल बलराज के खिलाफ छेड़छाड़ के अलावा पॉक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत महिला की तहरीर के आधार पर हेड कांस्टेबल बलराज के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से हेड कांस्टेबल को जेल भेज दिया गया है।