फिर लगा खाकी पर दाग- दरोगा एवं सिपाही घूस लेते गिरफ्तार
जौनपुर। एंटी करप्शन विभाग की वाराणसी टीम ने घूस लेकर खाकी पर दाग लगने वाले रिश्वतखोर दरोगा एवं सिपाही को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने भूमि विवाद के मामले में पहले 50000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन बाद में 25000 रुपए में सौदा पट गया था।
जौनपुर जिले में भ्रष्टाचार निवारण विभाग वाराणसी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए धनियामऊ पुलिस चौकी के प्रभारी झिल्लूराम निवासी नेगुरा थाना धानापुर जनपद चंदौली तथा आरक्षी सूर्य प्रकाश निवासी सिकंदरपुर जनपद बलिया को 30000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन टीम के मुताबिक बक्सा थाना क्षेत्र की धनिया मऊ चौकी क्षेत्र के सरायहरकू गांव के रहने वाले जयशंकर यादव का अपने पड़ोसी के साथ भूमि के मामले को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते पड़ोसी ने पीड़ित को मकान बनाने से रोक दिया था। मकान बनवाने के नाम पर चौकी इंचार्ज झिल्लूराम तथा आरक्षी सूर्य प्रकाश ने पीड़ित जयशंकर यादव से 50000 रुपए की डिमांड की थी। परंतु बाद में की गई सौदेबाजी के अंतर्गत दोनों पक्षों के बीच 25000 रुपए में सौदा तय हो गया था।
पीड़ित ने मामले की सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह को दे दी। टीम ने शिकायत करने वाले जयशंकर यादव को केमिकल लगे रुपए लगाकर दे दिए। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक एवं आरक्षी धनियामऊ चौकी के आसपास सादे कपड़ों में अपनी फील्डिंग सजाकर बैठ गए। जैसे ही जयशंकर यादव ने केमिकल लगे नोट चौकी इंचार्ज के हाथ में थमाये, ठीक उसी समय एंटी करप्शन की टीम ने चौकी इंचार्ज झिल्लूराम एवं आरक्षी सूर्य प्रकाश को दबोच लिया।