खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल- जीता दिल

खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल- जीता दिल

अयोध्या। चौकी रामपुर भगन की टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए जनता के दिल में अपना एक अलग ही स्थान बनाया है। पुलिस ने आभूषण और कपड़ों से भरा एक बैग जो कि रास्ते में गिर गया था, उसे उसके असली मालिक तक पहुंचाकर एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।

डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में खाकी जहां अपराधियों पर कसकर लगाम कस रही है, वहीं मानवता के क्षेत्र में भी झंडे गाड़ रही है। अयोध्या पुलिस ने मानवता के साथ-साथ आज ईमानदारी का भी अनूठा उदाहरण पेश किया है। हुआ यूं कि एक दम्पत्ति कहीं जा रहा था। रास्ते में उनका आभूषण व कपड़ों से भरा बैग गिर गया। उक्त बैग चौकी रामपुर भगन के एक पुलिस कर्मी को मिला। उसने उक्त बैग को खोलकर देखा, तो उसमें कपड़ों और आभूषण भरे हुए थे।

आभूषणों को देखकर किसी के भी मन में बेईमानी आ सकती है, लेकिन जिस पुलिस कर्मी को उक्त बैग मिला, वह तुरंत उस बैग को लेकर चौकी पर पहुंचा और चौकी इंचार्ज को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस उक्त बैग के असली मालिक की तलाश में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उक्त बैग के असली मालिक का पता लगा लिया और उन्हें चौकी पर बुलाकर बैग उनके सुपुर्द कर दिया। अपना बैग पाकर दम्पत्ति खुशी से फूले नहीं समाया। उसने पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top