अमन-चैन के लिये जिले में दौड़ती रही खाकी, गर्म मौसम में मिला ठंडा जल

अमन-चैन के लिये जिले में दौड़ती रही खाकी, गर्म मौसम में मिला ठंडा जल

प्रयागराज। विगत शुक्रवार को हुई जुमे की नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को रोकने के लिये तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में शुमार अजय कुमार ने अपनी सूझबूझ से काम लिया और उसको रोकने में सफलता प्राप्त की। एसएसपी अजय कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की सींखचों के पीछे डालना शुरू कर दिया। एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए संदेश दे दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा तो उसके अंजाम ऐसा ही होगा।

10 जून के बाद यूपी में आज जुमे की नमाज को लेकर प्रत्येक जनपद की पुलिस अलर्ट मोड़ में रही। अटाला क्षेत्र में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। एसएसपी अजय कुमार ने ऐसी व्यवस्था बनाई हुई थी कि कोई व्यक्ति माहौल खराब या अफवाह फैलाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पायेगा। एसएसपी ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के माध्यम से भी जाना कि कहीं ईंट या पत्थर तो नहीं पडे़ हैं। एसएसपी अजय कुमार द्वारा की गई मेहनत रंग ले आई और शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार अटाला क्षेत्र में विशेष सुरक्षा इंतजामों के बीच शहर की अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से अदा की गयी। इस दौरान मस्जिदों के आसपास पिछले सप्ताह की तुलना में इस हफ्ते जुमे की नमाज को देखते हुए 15 से 16 गुना अधिक पुलिस बल, पीएसी और सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था।

सुबह से ही उपद्रव की आशंका वाले इलाकों करेली, नुरूल्ला रोड, अकबरपुर, रोशन बाग, रसूलपुर, चकिया, खुल्दाबाद, बहादुरगंज और दरियाबाद क्षेत्र में एसएसपी अजय कुमार व पुलिस की टीमें मस्जिदों के आसपास गश्त करती रहीं। कई स्थानों पर पुलिस के साथ पीएसी और आरएएफ की भी तैनाती की गयी थी। एसएसपी अजय कुमार द्वारा भारी संख्या में सुरक्षा बलों को इसलिए तैनात किया गया था कि किसी भी प्रकार कोई शरारती तत्व गड़बडी नहीं फैला सके।


एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पिछले सप्ताह हुए उपद्रव के लिए अभी तक कुल 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पांच हजार अज्ञात लोगों के नाम दर्ज किए गये हैं। एसएसपी ने 59 उपद्रवियों के जो पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें से 16 लोगों के बारे में जानकारी मिली है। उनके मकानों पर पहुंचकर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया है, लेकिन वे सभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्दी ही होगी।

एसएसपी अजय कुमार ने अटाला क्षेत्र में पुलिस, पीएसी और आरएएफ का जमावड़ा बनाये रखा। नमाज अदा करने से पूर्व ही सड़क से लेकर मकानों की छत तक हथियारों से लैस जवान सुरक्षा में तैनात थे। सुरक्षा को लेकर शहर को 20 जोन एवं 50 सेक्टर में बांटा गया था। सभी क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात थे तथा सभी एन्ट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाए गये थे।


एसएसपी अजय कुमार पांडे जब अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चिलचिलाती गर्मी और धूप के बीच प्रयागराज के अटाला एरिया में पहुंचे। इसी दौरान उन्हें दो बेटियों ने चिलचिलाती धूप में भारी गर्मी के बीच ड्यूटी करते हुए देखा तो दो सगी बहनें सारा और हलीमा एसएसपी अजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों के लिए बोतल में भरकर ठंडा पानी लेकर पहुंची, जहां दोनों बहनों ने एसएसपी तथा अन्य पुलिसकर्मियों को वह पानी पीने के लिए दिया।

एसएसपी अजय कुमार ने भी बेटियों के ऑफर को दिल से स्वीकार करते हुए बेटियों द्वारा लाए गए पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाई। एसएसपी अजय कुमार ने दोनों बहनों को अपना निजी मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि यदि कोई भी बाहरी शरारती तत्व इलाके में आए अथवा दिखाई दे तो तुरंत फोन करते हुए मुझे जानकारी दें। मैं स्वयं दल-बल के साथ उन्हें पकड़ने के लिए यहां पर आऊंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top