मौलाना के प्रदर्शन पर पैनी निगाह, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और बैरियर लगाये

मौलाना के प्रदर्शन पर पैनी निगाह, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और बैरियर लगाये

बरेली। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान की तरफ से पैगंबर साहब के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले को लेकर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की ओर से पैनी निगाह रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। आयोजन में शामिल होने के लिए भारी भीड़ नही उमड़ पड़े और किसी तरह की अराजकता या खुराफात नहीं हो, इसे ध्यानांतर्गत रखते हुए जगह-जगह पुलिस के बेरियर और चेक पोस्ट बनाई गई है।

रविवार को इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान की तरफ से पैगंबर साहब के खिलाफ टिप्पणी करने को मामले को लेकर होने वाले यौमे दुरुद कार्यक्रम के अंतर्गत किए जाने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रशासन की ओर से केवल 1500 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद कार्यक्रम में भीड़ होने की संभावना को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों की ओर से करीब ढाई हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। आयोजन में बच्चों एवं महिलाओं के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान की तरफ से होने वाला कार्यक्रम अपराहन 3.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक महानगर के इस्लामिया ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी भीड़ नहीं उमड सके, इसके लिए जिले और शहर के सभी बॉर्डर के साथ ग्राउंड के आसपास भी पुलिस द्वारा बैरियर लगाए गए हैं। रास्ते में तकरीबन दो दर्जन बैरियर लगाने के साथ कई स्थानों पर चेकपोस्ट भी बनाई गई है ताकि लोगों को नियंत्रित किया जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top