बाइक समेत नहर में गिरे कांवड़िया- पब्लिक ने लगाया जाम

बाइक समेत नहर में गिरे कांवड़िया- पब्लिक ने लगाया जाम

बिजनौर। बाइक पर सवार होकर तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेने जा रहे कांवड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पानी में बहे दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन पर खाना पूर्ति करने का आरोप लगाते हुए शिव भक्तों ने जाम लगाकर अब हंगामा खड़ा कर दिया है।

शनिवार को बरेली के रहने वाले कांवड़ यात्रियों का जत्था गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहा था। जत्थे में शामिल दो युवकों की बाइक जिस समय बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में बहने वाली श्रावनपुर नहर के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होने की वजह से नहर में जाकर गिर गई।


जिस समय नहर में बाइक गिरने की घटना हुई उस वक्त नहर में तेज गति के साथ पानी चल रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने पुलिस और पीएसी के गोताखोरों की साथ नहर में गिरे युवकों की तलाश शुरू कर दी है। उधर अन्य शिव भक्तों ने पुलिस पर पानी में बहे शिव भक्तों को ढूंढने की बाबत खाना पूर्ति करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बताया है कि बरेली का एक ग्रुप गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहा था, इस दौरान उनके बाइक सवार दो साथी गुम हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो नहर पटरी पर एक बाइक का शीशा मिला है। फिलहाल नहर में पानी अधिक है और हरिद्वार से संपर्क स्थापित करके नहर में बह रहे पानी को कम कराया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top