कांवड़: कप्तान ने अधीनस्थों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाना हाल

कांवड़: कप्तान ने अधीनस्थों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाना हाल

शामली। कावंड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चेक किया गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।

जनपद में कावड़ यात्रा 2024 की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी के साथ लालूखेड़ी जनपद शामली की सीमा से कलेक्ट्रेट चौराहा तक का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा सर्वप्रथम लालूखेड़ी शामली से बुटराडा बॉर्डर से शिव मंदिर खैड़ीबैरागी, नगर पंचायत बनत, कलेक्ट्रेट चौराहा तक निरीक्षण किया और कावड़ के दौरान रूट डायवर्सन, ट्रैफिक आदि व्यवस्थाओं को चेक किया गया। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया।

इस मौके पर एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह, थानाभवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर, बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिसौदिया आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top