SO का कमालः थाने को मिला ISO सर्टिफिकेट
शामली। एसओ नेमचंद सिंह की विशिष्ट कार्यशैली के चलते बाबरी थाने पर सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से की गई हैं। हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय मानक संस्था द्वारा बाबरी थाने का आठ बिंदुओं पर ऑडिट कराया गया था। ऑडिट के दौरान सभी व्यवस्थाएं चकाचक मिली। इसी के चलते बाबरी थाने को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के नेतृत्व में थाने में अव्वल कार्य हो रहा है। अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था (आईएसओ) द्वारा थाने का ऑडिट कराया गया था। ऑडिट के दौरान आठ बिन्दुओं पर थाने की समीक्षा की गई थी। इन बिन्दुओं में विवेचनाओं के सही समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, पुलिस का आमजन के साथ मृदु एवं सहयोगत्मक व्यवहार, पुलिस की गुणवत्तापरक कार्यशैली, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उत्तम आवासीय गुणवत्ता, भोजनालय, पेयजल, शौचालयों की गुणवत्ता, थाना कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव, अपराधियों को बन्दी गृह में रखने की गुणवत्ता, थाना परिसर का सौन्दर्यकरण, वृक्षारोपण, जिम, खेल ग्राउन्ड व वाटिका का रखरखाव शामिल था। थाना बाबरी पर उपरोक्त सभी निर्धारित बिन्दुओं पर पूर्णतया सफल पाया गया। इसी के चलते अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था के आरडी गौतम जनपद शामली में पहुंचे। एसपी सुकीर्ति माधव के किसी कार्य में व्यस्त होने के कारण आरडी गौतम ने सीओ थानाभवन अमित सक्सैना व थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया।
इससे पूर्व भी थानाध्यक्ष नेमचन्द सिंह ने 3 बार क्राइम मीटिंग टॉप की है। इसके अलावा 3 बार लगातार जिला टॉप किया है। यही नहीं उत्तर प्रदेश के 1526 थानों में से भी बाबरी थाने ने नं. वन का ग्रेड प्राप्त किया था। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम के वार्षिक रेंकिग के 80 बिन्दुओं वाली रिर्पोट के आधार पर शामली जनपद के थाना बाबरी पुलिस कोे गुडवर्क में नम्बर वन पाकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय गृह सचिव के हस्ताक्षर से जारी सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स अवार्ड से नवाजा गया था।