ज्वैलर्स को शिकार बनाने वाले कलुआ गैंग का भंडाफोड़, 9 डकैत अरेस्ट

फिरोजाबाद। एसपी अजय कुमार के निर्देशन में ऑपेरशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कलुआ गैंग के सरगना समेत 9 डकैतों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है। कलुआ गैंग जब रैकी करने के बाद डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहा था, उससे पहले ही पुलिस ने सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने डकैतों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देते हुए ईनाम देकर उनकी हौंसला अफजाई की।

एडीजी आगरा सतीश गणेश के दिशा-निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए खाकी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस विभाग अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। इसी कड़ी में एसपी फिरोजाबाद अजय कुमार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा अपराधों पर नकेल कसने के लिए ऑपेरशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस को जानकारी मिली कि सिरसा नदी सायफन के पास कुछ डकैत डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और संदिग्धों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी।
पुलिस से स्वयं को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने अपने बुलंद हौंसलों का परिचय देते हुए सरगना समेत सभी 9 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये पकड़े गये सभी आरोपी अंतरजनपदीय डकैत हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से आठ तमंचे, 40 से ज्यादा कारतूस, 1 रायफल व स्कार्पियो बरामद की है। जिस समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, वे उस समय वर्मा ज्वैलर्स शिकोहाबाद के यहां बड़ी डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने डकैतों से पूछताछ के बाद सादाबाद निवासी मनोज सुनार को भी अरेस्ट किया है, जिसे डकैत लूटे गये आभूषण आदि बेचते थे। पुलिस ने उक्त डकैत के पास से 20 किलोग्राम चांदी, 50 ग्राम सोना, एक लाख कैश व एक बड़ी तिजोरी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी डकैत कलुआ गैंग के डकैत हैं, जो कि जिला हाथरस के थाना सहपऊ इलाके के कुख्यात गांव बाग बधिक के हैं। पकड़े गये डकैतों ने अपने नाम कलुआ उर्फ सतीश उर्फ कल्ला पुत्र मिडी लाल निवासी कासगंज (सरगना), बलपीर पुत्र तोताराम निवासी हाथरस, गिरीश पुत्र प्रताप सिंह निवासी हाथरस, पूरन सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी एटा, गौरी पुत्र हरिप्रसाद निवासी हाथरस, कुपाल पुत्र बलिया, निवासी हाथरस, देवेन्द्र पुत्र लायक सिंह निवासी हाथरस, प्रवीन पुत्र प्रेमराज सिंह यादव निवासी हाथरस बताये। पकड़े गये सुनार ने अपना नाम मनोज पुत्र रामचरण वर्मा निवासी सादाबाद थाना सादाबाद हाथरस बताया। पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पकड़े गये डकैतों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके गैंग का सरगना कलुआ उर्फ सतीश है। गैंग के सदस्य आसपास के राज्यों में स्थित ज्वैलर्स की दुकानों की रेकी करते हैं। रेकी के बाद योजनाबद्ध तरीके से ज्वैलर्स की दुकानों पर डकैती डालते थे। उन्होंने बताया कि डकैती के वक्त यदि कोई उनका विरोध करता है, तो वे उसकी हत्या करने से भी नहीं चूकते हैं। उन्होंने बताया कि गैंग के द्वारा जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद, फरिडा तथा जनपद आगरा के जगनेर, सदर क्षेत्रान्तर्गत ज्वैलर्स के यहां चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जनपद हाथरस, मैनपुरी, कासगंज, फर्रूखाबाद, एटा, इलाहाबाद व अन्य जनपदों में भी डकैती/चोरियों की घटना की है। पूछताछ में यह भी पता चला कि कलुआ गैंग के सदस्य अन्य गैंग के साथ ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। प्रमुख रूप से गांव के पाती पुत्र फतेह, चरन सिंह पुत्र पातीराम एक गैंग चलाते हैं, जिसके प्रमुख सदस्य टीटू पुत्र पाती राम, बंटी पुत्र लेखराज, पोची पुत्र बनी सिंह, गोरखिया पुत्र हजारी लाल है। इसके अलावा एक गैंग पंकज पुत्र रूप सिंह व उमेश शून्या का है, जिसमें केदार पुत्र तुलाराम, करूआ पुत्र राजनलाल आदि शामिल हैं।
गौरतलब है कि विगत 16/17 दिसम्बर की रात्रि को उक्त डकैतों ने थाना खरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर डकैती डाली थी। इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 19/20 दिसम्बर की रात्रि थाना शिकोहाबाद में ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर डकैती डालते समय ज्वैलर्स द्वारा विरोध करने पर डकैतों ने उस पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था। बदमाश ज्वैलर्स के यहां से तिजोरी सहित सभी माल लूटकर ले गये थे। 24/25 दिसम्बर की रात्रि में थाना फरिहा क्षेत्रान्तर्गत डकैतों द्वारा ज्वैलर्स की दुकान की छत काटकर चोरी की गयी थी। एसपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र के साथ ही इनाम भी दिया। पुलिस ने सभी डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग