नवरात्र में काली का रौद्र रूप- UP लेडिज पुलिस ने किया पहला एनकाउंटर
कुशीनगर। नवरात्र महोत्सव के मौके पर उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस ने पहली बार अपना काली का रौद्र रूप दिखाते हुए पशु तस्कर का एनकाउंटर किया है। 25000 रुपए के इनामी पशु तस्कर के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को सप्तम नवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश की लेडिज पुलिस ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 25000 रुपए के इनामी इमाम उल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर एनकाउंटर में शामिल हुई बारापट्टी थाने की महिला इंस्पेक्टर सुमन ने अपनी चार महिला पुलिस कर्मियों के साथ इमामुल को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कुशीनगर एवं संत कबीर नगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
एसएचओ सुमन सिंह और उनकी टीम ने इमामुल को रामकोला थाने के मेहंदी गज में अमडरिया नहर के पास घेर लिया और एनकाउंटर के बाद उसे धर दबोचा।
घायल हुआ 25000 हजारी बदमाश जानवरों की तस्करी को अंजाम देने में लगा हुआ था। यूपी की लेडिज पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस विभाग की तरफ से भी अब महिला पुलिस टीम को सम्मानित किए जाने की तैयारी चल रही है।
एडीजी अखिल कुमार कुशीनगर एसपी टीम को प्रशस्ति पत्र देंगे। बरवा पट्टी की थानाध्यक्ष सुमन सिंह और टीम को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा इसके अलावा स्वाट प्रभारी, थाना अध्यक्ष रामकोला, पडरौना एवं खडड़ा को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।