अभी हुआ था पुलिस में भर्ती- GF से कर रहा था बात- और चल बसा
फिरोजाबाद। जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन स्थित खाने की मेस के हाल में दोपहर के समय एक पुलिसकर्मी ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य साथी पुलिस कर्मियों ने हाॅल के दरवाजे को तोड़कर फांसी के फंदे से लटके सिपाही को नीचे उतारा। इसके बाद सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बागपत जनपद के गांव सिंघावली निवासी हरीश कुमार पुत्र नेपाल सिंह पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर हाल ही में नया रिक्रूट हुआ था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे का समय रहा होगा, उस समय रिजर्व पुलिस लाइन का मेस हाल पूरी तरह से खाली था।
इसी दौरान हरीश ने मेस की छत में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर उसके ऊपर झूलते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना मिलते ही विभाग कर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों को मेस का दरवाजा बंद मिला। काफी देर के प्रयासों के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दरवाजा तोड़ा गया और फांसी के फंदे पर लटके हरीश को नीचे उतारा। आनन-फानन में फांसी के फंदे से उतारे गए पुलिसकर्मी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी अजय कुमार पांडे का मानना है कि हरीश का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़की उसके साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। जिस वक्त हरीश ने आत्महत्या की, उस समय भी उसकी वीडियो कॉलिंग पर लड़की के साथ बातचीत चल रही थी। मृतक आरक्षी के परिजनों को विभागीय अधिकारियों द्वारा सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने हरीश के मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया है और शव कोे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।