दो हथगोले के साथ पत्रकार गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को यहां से एक पत्रकार को गिरफ्तार करने तथा उसके पास से दो हथगोले बरामद करने का दावा किया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गए पत्रकार की पहचान ख्रीव पम्पोर निवासी आदिल फारूक भट के तौर पर हुई है। इसे श्रीनगर में सिविल लाइन के लाल चौक इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच जारी है तथा इस सिलसिले में और गिरफ्तारियां हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि यहां के हरि सिंह हाई स्ट्रीट में सीमा सुरक्षा बल के एक बंकर वाहन पर आतंकवादियों ने हथगोले से हमला किया था, जिसमें सात लोग घायल हो गए।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty