झिंझाना पुलिस ने रिमांड पर लेकर आला-ए-कत्ल किया बरामद
शामली। स्कार्पिया ड्राईवर की हत्या करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर आला-ए-कत्ल बरामद कर लिया। हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया था।
जानकारी के अनुसार विगत 2 दिसम्बर को गागोर-झिंझाना रोड पर ईख के खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव पड़ा होने की सूचना पर झिंझाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसकी पहचान राजकुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मौहल्ला ब्राह्मणान थाना झिंझाना के रूप में हुई थी। राजकुमार स्कार्पियो चलाने का कार्य करता था। पुलिस ने इस मामले में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले का मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों निरंकार पुत्र सुरेन्द्र, दीपक उर्फ लीला पुत्र ओमपाल व रोहित पुत्र धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले के मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ टीनू पुत्र रामफल ने 12 दिसम्बर को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। झिंझाना पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में देने के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया था। सीजीएम ने झिंझाना पुलिस के आवेदन को स्वीकार कर लिया था। इसके चलते आज पुलिस ने मुख्य आरोपी को रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल 32 बोर का ततमंचा बरामद कर लिया। आला-ए-कत्ल बरामद करने वाली टीम में झिंझाना एसओ सर्वेश सिंह, उप निरीक्षक नंद किशोर, सुनील कुमार, मानवेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल अजय व दुष्यंत शामिल रहे।