रेल हादसे में JE का हाथ होने की आशंका- आमिर खान का मकान सील

रेल हादसे में JE का हाथ होने की आशंका- आमिर खान का मकान सील

नई दिल्ली। उड़ीसा में 2 जून के हुए भीषण रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई को इस बात की आशंका है कि रेलवे के जे ई आमिर खान का इस हादसे में हाथ है। इसी के चलते सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए गए इंजीनियर से पूछताछ की जा रही है और उसके मकान को सील कर दिया गया है।

उड़ीसा में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने रेलवे के इंजीनियर आमिर खान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू किया है। रेलवे सिगनल सेक्शन का काम देखने वाले आमिर खान के इस हादसे में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जेई की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए सीबीआई की ओर से शुरू किए गए पूछताछ के सिलसिले के चलते आमिर खान के किराए के मकान को अब सील कर दिया गया है। कोरोमंडल एक्सप्रेस को रुकने का सिग्नल नहीं मिलने के बावजूद ट्रेन आगे बढ़ गई थी और वह एक मालगाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।


मालगाड़ी और ट्रेन की टक्कर के बाद रेलगाड़ी के तकरीबन एक दर्जन डिब्बे पटरी से उतर कर इधर-उधर बिखर गए थे। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस इधर-उधर बिखरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों पर चढ़ गई थी। इस भीषण हादसे में 292 लोगों के अभी तक मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। तकरीबन 900 लोग इस हादसे में घायल होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हुए हैं।

जेई आमिर खान का मकान सील करने से पहले सीबीआई द्वारा रेलवे करेले रूम और पैनल को सील कर दिया गया था। रेलवे स्टेशन पर तैनात पूरे स्टाफ के मोबाइल कब्जे में लेते हुए वह भी सीज कर दिए गए थे। उधर लॉग बुक एवं डिजिटल लॉग्स को भी सीबीआई ने अपने कब्जे में ले रखा है।

Next Story
epmty
epmty
Top