जेल में बंद केंद्रीयमंत्री का बेटा जमानत के लिए पहुंचा सुप्रीमकोर्ट

जेल में बंद केंद्रीयमंत्री का बेटा जमानत के लिए पहुंचा सुप्रीमकोर्ट

लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टेनी के आगमन के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर कई लोगों की हत्या के आरोप में जेल गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अब अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर गुहार लगाई है। गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र ने प्रयागराज हाई कोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया गया है।

सोमवार को पिछले साल 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने अपने वकील के माध्यम से जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती है जिसमें अदालत ने उसे जमानत देने इंकार कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित तिकुनिया गांव में वर्ष 2021 की 3 अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर अचानक से तीन गाड़ियां उन्हें रौंदते हुए चली गई।

इस घटना से गुस्साए किसानों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 4 किसान और एक स्थानीय पत्रकार के अलावा दो भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे।

हिंसा के इस बड़े मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को मुख्य आरोपी बनाया गया था। वह उसी समय लखीमपुर खीरी जेल में बंद चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top