मालिक ने ही उतारा था नौकर को मौत के घाट- पुलिस ने किया राजफाश

मालिक ने ही उतारा था नौकर को मौत के घाट- पुलिस ने किया राजफाश

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुक्त कार्यवाही में कांधला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किवाना कृष्णा नदी के जंगल में हुई व्यक्ति की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से आलाकत्ल रस्सी व घटना में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 09.07.2024 को जंगल ग्राम किवाना में कृष्णा नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना कांधला पुलिस व अन्य अधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास करते हुए मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा था । शव के सम्बन्ध में पंकज पुत्र आजाद सिंह निवासी ग्राम किवाना थाना कांधला शामली की लिखित तहरीर एवं मृतक की पी0एम रिपोर्ट के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओँ में बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा शव की शिनाख्त करते हुए घटना का यथाशीघ्र अनावरण किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे?।

इसी क्रम में आज दिनांक 04.08.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे गिरफ्तारी वांछित/वारन्टी, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कांधला पुलिस व सर्विलास सैल की संयुक्त कार्यवाही में भनेडा, एलम रजवाहे पुल के पास से घटना में लिप्त 04 हत्याभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (01 रस्सी) व कार सफेद रंग सहित गिरफ्तार/बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम अनिरूद्ध पुत्र अरविन्द ग्राम मौहम्मदपुर राईसिंह, अक्षय पुत्र स्व0 अरविन्द ग्राम मौहम्मदपुर राईसिंह, मगनवीर पुत्र राजवीर निवासी ग्राम मौहम्मदपुर राईसिंह थाना भौराकला जनपद मुजफ्फरनगर और अमित मलिक पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ग्राम सल्फा थाना कांधला जनपद शामली है।

पुलिस को पूछताछ में घटना में लिप्त गिरफ्तार आरोपी अनिरूद्ध पुत्र अरविन्द ने बताया कि मौहम्मद नाम का एक लडका हमारे घर पर 6000/- रूपये प्रति माह नौकर के रूप में करीब एक वर्ष से काम करता था, जिसका पता हमें मालूम नहीं था, जिसका मजदूरी का काफी पैसा हमारी ओर हो गया था, कुछ दिन से वह बार बार पैसे की मांग करते हुए दूसरी जगह काम करने की धमकी देता था, तो इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आ जाता था। दिनांक 08/07/2024 की शाम को मौहम्मद खेत पर चारा लेने गया था मैं भी वहाँ पर पहुंच गया तो उसने खेत पर भी पैसो की मांग कर उल्टा सीधा बोला तो मुझे गुस्सा आ गया और मैंने मौका देखकर चारा बान्धने वाली रस्सी से ही उसका गला घोंट दिया और मौहम्मद के निढाल होने पर मैंने मौहम्मद को टयूबवैल के पीछे की ओर ले जाकर होदी के पास रस्सी के सहारे दीवार में लगी खुटीं से लटका दिया, जिससे देखने पर यह लगे कि मौहम्मद ने आत्महत्या कर ली है और मैं चुपचाप घर आ गया। अन्धेरा होने पर मैंने अपने भाई अक्षय और रिश्ते के चाचा मगनवीर को नौकर मौहम्मद के मरने की पूरी बात बतायी तथा ग्राम सल्फा निवासी अपने मौसा अमित मलिक से फोन (व्हाट्स एप कॉल) पर बात की तो मौसा जी ने लाश को लेकर सल्फा गांव में आने को कहा तब हम तीनो नौकर मौहम्मद की लाश को कार में रखकर जंगल-जंगल के रास्ते सल्फा के लिये चल दिये बारिश का मौसम था समय करीब 09.00 बजे रात्रि हम लोग सल्फा पहुंचे और सल्फा से मौसा अमित को साथ ले लिया तथा मौसा अमित के बताये अनुसार एक गांव को पार कर ग्राम किवाना से पहले उल्टे हाथ पर नदी किनारे सडक पर गाडी रोककर हम लोगो ने मौहम्मद की लाश को सडक व नदी के बीच ढलान पर डाल दिया और तुरन्त ही वापस लौट लिये। हम लोग मौसा को रास्ते में ही छोडकर अपने घर चले गये थे। अगले दिन गांव में हम लोगो ने नौकर मौहम्मद के भाग जाने की बात फैला दी, जिसके कारण किसी को गांव में शक भी नहीं हुआ था ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांधला थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप कुमार, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, चन्द्रशेखर, पुष्पेन्द्र कुमार, सर्विलांस सेल पर तैनात उपनिरीक्षक फतेह सिंह, कांधला थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, तनुज कुमार, प्रवीण कुमार, सर्विलांस टीम के हैड कांस्टेबल मोहित कुमार, दीपक कुमार, कांधला थाने के कांस्टेबल सूर्यप्रताप सिंह, दीपक कुमार, और मोनू कुमार शामिल रहे।

गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा 15000/- रुपये के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

epmty
epmty
Top