बिना अनुमति प्रदर्शन करना पड़ा महंगा - थानों की हवालात हुई हाउसफुल

बिना अनुमति प्रदर्शन करना पड़ा महंगा - थानों की हवालात हुई हाउसफुल

सहारनपुर। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में कल जुमे के दिन सहारनपुर में बिना अनुमति मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करने की भी कोशिश की मगर सहारनपुर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए प्रदर्शनकारियों को वापस भेज दिया।


बिना अनुमति शहर में प्रदर्शन करने के मामले में सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने सख्त कदम उठाते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध थानों में मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ-साथ बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए कल से गिरफ्तारियां करनी शुरू कर दी थी।


सहारनपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 54 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें थानों की हवालात में बंद कर दिया है । 24 घंटे में पुलिस की सख्त कार्यवाही से 54 लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद थानों की हवालात आज हाउसफुल हो गई हैं। एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर का कहना है कि बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जा रही है तथा अभी अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी शेष है।




Next Story
epmty
epmty
Top