झांसी के कारोबारियों के खिलाफ आईटी की छापेमारी
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी महानगर के कुछ व्यापारियों के लिए बुधवार की सुबह बेहद परेशान करने वाली रही जब आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने अचानक उनके घर पर दस्तक दी।
सूत्रों ने बताया कि महानगर के आठ से अधिक कारोबारियों के घर अचानक हुई आईटी की छापेमारी से हड़कंप मच गया । व्यापारी सुबह सुबह उनके घरों पर आ धमकी आईटी टीम के बारे में कुछ जान और समझ पाते इससे पहले ही टीम ने घर को बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गयी और अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार जिन कारोबारियों के घर आईटी टीम ने छापा मारा उनमें बसेरा बिल्डर्स के मालिक वीरेंद्र राय और घनराम इंफ्रास्ट्रक्चर के बिशनसिंह यादव शामिल हैं। बिशन सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी श्यामसुंदर सिंह के भाई हैं। इसके अलावा जानकीपुरम कालोनी निवासी विजय सरावगी, दिनेश सेठी, राकेश बघेल और अरोरा सहित कई अन्य बिल्डर्स के घरों पर भी छापे की कार्रवाई जारी है।
इस छापेमारी को लेकर अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वार्ता