गणतंत्र दिवस पर मदरसे में फहराया इस्लामिक झंडा- 2 हिरासत में

गणतंत्र दिवस पर मदरसे में फहराया इस्लामिक झंडा- 2 हिरासत में

बाराबंकी। 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसे की इमारत पर इस्लामिक झंडा सराय जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और मदरसे की इमारत पर लहरा रहे इस्लामिक झंडे को उतरवाया। पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।


बृहस्पतिवार को 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद वासियों में आजादी के जश्न के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया है। लेकिन थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव स्थित अशरफुल उलूम ईसा इमदादिया साकिन मदरसा में तिरंगे झंडे के स्थान पर इस्लामिक झंडा फहराये जाने की जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासन के हाथ लगी, वैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अवसर सकते में आ गए।


जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने गांव की तरफ दौड़ लगाई और मदरसे में पहुंचकर झंडे को नीचे उतरवाया। उधर मदरसे की इमारत पर इस्लामिक ध्वज फहराए जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने मामले की जांच की और 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मदरसे के मौलवी का कहना है कि उनके धर्म में तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता है।


Next Story
epmty
epmty
Top