आईएसआईएस के आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़- चार संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्ली। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड ने गुजरात के पोरबंदर में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए आतंकी माड्यूल का खुलासा कर इससे जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक और संदिग्ध की तलाश में अब एटीएस द्वारा ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को गुजरात के पोरबंदर में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड की ओर से एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। एटीएस ने इस मामले में जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि हिरासत में लिए गए यह चारों लोग एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के संपर्क में थे। एटीएस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए एक विदेशी नागरिक समेत यह चारों संदिग्ध आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य हैं और छानबीन एवं तलाशी के दौरान चारों के कब्जे से कई प्रतिबंधित वस्तुएं भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी सीमा पार रहने वाले अपने आकाओं के इशारों पर कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़ गये थे। जानकारी मिल रही है कि पोरबंदर से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड की ओर से जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सूरत की रहने वाली एक महिला भी शामिल है, जिसका नाम सुमेरा बताया जा रहा है।