अवैध कांटे पर हो रहा था सरिया चोरी - आईजी ने SHO को किया सस्पेंड
लखनऊ। अभी बलिया में पुलिस चेक पोस्ट पर ट्रैकों से अवैध वसूली मामले में एडीजी और डीआईजी की कार्रवाई के बाद पुलिस कर्मियों के सस्पेंशन का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब फतेहपुर में आईजी ने सिविल ड्रेस में छापेमारी कर चोरी कर रहे सरिया गैंग को पकड़ लिया। इसमें पुलिस की संलिप्तता मानते हुए आईजी ने थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि प्रयागराज रेंज के आईजी प्रेम कुमार गौतम को सूचना मिल रही थी कि जनपद फतेहपुर के थरियांव थाना इलाके में एक धर्म कांटे पर पुलिस के संरक्षण में सरिया चोरी हो रहा है। इस मामले की सूचना के बाद बीती रात को आईजी प्रयागराज प्रेमचंद गौतम सिविल ड्रेस में अवैध धर्म कांटे पर पहुंच गए। बताया जाता है जब आईजी ने अवैध धर्म कांटे पर छापा मारा तब वहां चार ट्रक चोरी के सरिये से भरे हुए मिले थे।
आईजी ने अपनी मौजूदगी में ही कई लोगों को मौके से गिरफ्तार करा लिया था। बताया जाता है कि इस सरिया चोरी के अवैध कारोबार के में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता मानते हुए आईजी प्रेम कुमार गौतम ने फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को थरियांव के थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह, हल्के के दरोगा बृजेश यादव व सिपाही आशीष यादव को सस्पेंड करने की आदेश दिए थे। आईजी के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने इन सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।