बुलंद हुआ पुलिस का इकबाल- इधर वीडियो वायरल, उधर स्टंट बाज अरेस्ट

बुलंद हुआ पुलिस का इकबाल- इधर वीडियो वायरल, उधर स्टंट बाज अरेस्ट

गाजियाबाद। महानगर के एलिवेटेड रोड पर फॉर्च्यूनर कार खड़ी करके जाम छलकाने और हथियारों का प्रदर्शन करते हुए डांस कर रील बनाने वाले 5 स्टंटबाज युवकों को वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी जिम संचालक और उसके दो निजी गार्डो के अलावा दो अन्य की गिरफ्तारी की गई है। स्टंट में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है और दोनों बंदूक जब कर हथियारों के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई है।

सोमवार को ट्रांस हिंडन जोन डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया है कि 5 फरवरी को महानगर के एलिवेटेड रोड की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ लोग एलिवेटेड रोड पर अपनी फॉर्च्यूनर कार को खड़ी करके इन वीडियो में हुड़दंग मचा रहे थे।

जांच में दोनों वीडियो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का होना पाये गए। इस मामले में पुलिस दो मुकदमे दर्ज कर स्टंट बाज युवकों की गिरफ्तारी में जुट गई थी। पुलिस की 5 टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्य आरोपी राजा चौधरी कवि नगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार का रहने वाला है जो पेशे से जिम संचालक है। स्टंट के दौरान राजा चौधरी के दो सुरक्षाकर्मी अरुण चौहान और संतोष ठाकुर भी शामिल थे। इन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। इन्हीं दोनों की लाइसेंसी राइफल राजा चौधरी ने अपने गले में डाली थी और डांस किया था। बाकी दो आरोपियों के नाम रोहित शेट्टी और आकाश सिरोही बताए गए हैं।

epmty
epmty
Top