IPS विनीत विशेष- अपराधियों में खौफ- पब्लिक में वाहवाही

IPS विनीत विशेष- अपराधियों में खौफ- पब्लिक में वाहवाही

हाथरस। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की कमान ऐसे पुलिस अधीक्षक के हवाले की है, जो अपराधियों के लिए जहां खौफ का दूसरा नाम है, वहीं जनता के साथ सदैव ही अपने रिश्ते मधुर रखने वाले वर्ष 2014 बैच के युवा आईपीएस हैं। युवा आईपीएस अफसर ने जनपद में आते ही अपनी कार्यशैली का जलवा भी दिखाना शुरू कर दिया है। सबसे पहले उन्होंने नशे के सौदागरों पर अपना शिकंजा कसते हुए छापामार कार्रवाई की। बड़ी बात यह रही कि छापामार कार्रवाई में जो नशे की वस्तुएं बरामद हुईं, उनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है।


युवा आईपीएस में कितना जोश है और वे अपने कर्तव्य के प्रति कितने निष्ठावान हैं, इसका पता इस बात से चलता है कि उन्होंने खुद टीम की कमान संभालते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर लापता हुए तीन बच्चों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। उनकी यही कार्यशैली जनता में पुलिस के प्रति विश्वास का ग्राफ लगातार ऊचाई की ओर बढ़ा रही है। उनके निर्देशन में पुलिस ने सट्टे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 21 सटोरियों को गिरफ्तार किया।


युवा आईपीएस के कार्यकाल की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान को पुख्ता बनाने हेतु और महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उन्हें प्रशिक्षण दिलाया। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को प्रशिक्षण दिलाने के लिए ट्रेनर की भी अपनी ओर से व्यवस्था की। यातायात के नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा उन्होंने नागरिकों को जागरूक किया। युवा आईपीएस अफसर ने थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उन्हें चुस्त-दुरूस्त कराया। इसके साथ ही उन्होंने सक्रिय अपराधियों की सूची बनवाकर उन्हें थानों में अलग से बोर्ड लगवाकर उस पर चस्पा कराने के आदेश थानाध्यक्षों को दिये हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे ऊर्जा से भरपूर वर्ष 2014 बैच के युवा आईपीएस अफसर व हाथरस के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल की।

हाथरस पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कार्यकाल पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल स्टोरी...


नशे के कारोबार का भंडाफोड़- सवा करोड़ का गांजा बरामद

पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने नशीले पदार्थों के बड़े गोरखधंधे को उजागर करने में सफलता हासिल की। थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर भार्गव कॉलोनी स्थित हंसराज चौहान के मकान के सामने निर्माणाधीन प्लाॅट पर छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने देखा कि कुछ लोग ट्रक से पैकेट उतार कर निर्माणाधीन प्लाॅट की नींव में छिपा रहे थे। पुलिस को अपनी ओर आता देखकर सामान उतार रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने मौके से एक ट्रक संख्या यूपी8टी-6519, एक होन्डा इमेज कार संख्या यूपी-80 ई-एल-1331, 2 मोबाइल फोन बरामद किये। इसके अलावा पुलिस ने यहां से 40 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ रूपये बताई गई थी। नशे की भारी खेप को बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कप्तान ने 15 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।


मात्र 12 घंटों में लापता तीन बच्चों को किया बरामद

एसपी विनीत जायसवाल की कार्यकुशलता और सूझबूझ का ही यह कमाल है कि उनके निर्देशन में हाथरस पुलिस ने लापता हुए तीन बच्चों को मात्र 12 घंटों में सकुशल बरामद कर लिया। जब बच्चों को पुलिस ने उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया, तो वे पुलिस का बारम्बार शुक्रिया अदा करते हुए नहीं थके। अपने जिगर के टुकड़ों को पाकर लापता बच्चों के मां-बाप बार-बार पुलिस कप्तान के साथ ही पुलिस की सराहना कर रहे थे। पूरे जनपद में पुलिस के इस गुडवर्क की प्रशंसा हुई।

गौरतलब है कि 20 नवम्बर 2020 की रात्रि को थाना कोतवाली हाथरस पर गौरव गुप्ता निवासी आवास विकास कॉलोनी अन्य परिजनों के साथ पहुंचे और बताया कि मौहल्ले के तीन बच्चे जिनकी उम्र क्रमशः 8, 11 और 12 वर्ष हैं, जो दोपहर के वक्त से लापता हैं। तीनों ही बच्चे एक साथ खेल रहे थे। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए कई टीमों का गठन किया। शहर के मौहल्लों बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशनों में बाजार आदि में विभिन्न टीमों द्वारा बच्चों की तलाश के लिये अथक प्रयास किये गये। समस्त जोन व रंेज के जनपदों को बच्चों की तलाश के लिये तत्काल सतर्क कर दिया गया। आसपास के अन्य जनपदों के थानों में भी फोन द्वारा अवगत कराया गया।

यह पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल की विशिष्ट कार्यशैली का ही कमाल था कि थाना हाथरस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स व सोशल मीडिया सैल की त्वरित कार्यवाही से मात्र 12 घंटों की अथक मेहनत के बाद सकुशल बरामद कर लिया। हाथरस पुलिस ने तीनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लापता बच्चों के मिलने पर परिवारजनों ने हाथरस पुलिस के इस वर्क की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए हाथरस पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया था। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए 10 हजार रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।


21 खाईबाड़ों को गिरफ्तार कर भिजवाया बड़ेघर

एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना हाथरस गेट पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करने के 21 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 22,300 रुपये नगद, सट्टा पर्चियां, 1 गत्ता दफ्ती, बाॅल पैन व कैलकुलेटर आदि बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विनय पुत्र गिरिराज किशोर, नरेन्द्र कुमार पुत्र रामनाथ, इरशाद अहमद पुत्र नवाब खंा, जब्बार पुत्र शब्बीर खां, यासीन पुत्र छुट्टन खां, नासिर पुत्र खालिक, आशिक पुत्र शब्बीर, शाकिर पुत्र शौकत अली, अरविन्द पुर वीरेन्द्र सिंह, शारुन पुत्र नेहना, विजेन्द्र पुत्र राजवीर सिंह, सुमित पुत्र अनूप कुमार, अजय पुत्र नवरत्न, ललित कुमार पुत्र त्रिलोक चन्द्र, आसिफ पुत्र शौकत अली, सूरज उर्फ गुर्जर नट पुत्र लल्ला, तरुण वर्मा पुत्र त्रिलोक चन्द्र वर्मा, सत्यनारायण पुत्र केवलराम, राजीव पुत्र गंगाधर बताये। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। इस तरह से लगातार पुलिस कप्तान का अवैध धंधे करने वालों पर हंटर चल रहा है।


पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कराया जनता को जागरूक

आईपीएस विनीत जायसवाल ने एक अभिनव पहल को अमलीजामा पहनाया हैं। उन्होंने जनता से की गई अपील को रिकाॅर्ड किया और उसे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से चलवाने के आदेश अधीनस्थों को दिये। एसपी के आदेश पर सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों के चौराहों, बाजारों, धार्मिक स्थलों पर चलवाया। इसके अलावा एसपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाय द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु हेल्पालाईन नंबरों की जानकारी से जनता को रूबरू कराया। इस दौरान बताया गया कि कोई भी महिला आपातकालीन स्थिति में बेझिझक 1090 व 112 पर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। पुलिस तुरंत महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेगी और कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच जायेगी। शिकायतकर्ता का नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा।

आईपीएस विनीत जायसवाल द्वारा पब्लिक एड्रेस के माध्यम से ही यातयात के नियमों के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी नागरिकों को बताये गये। इसका उद्देश्य यही था कि जनपदवासी बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल कर स्वयं व परिजनों को सुरक्षित रख सकें।


कप्तान ने औचक निरीक्षण कर जाना थाने का हाल

एसपी विनीत जायस्वाल ने थाना सादाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि हिस्ट्रीशीटरों और टॉप-टेन अपराधियों के नामों की अलग-अलग सूची बनाई जाये। उक्त सूचियों को थाने में अलग-अलग बोर्डों पर चस्पा कराया जाये। इससे आम लोगों को अपराधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। एसपी विनीत जायसवाल ने थाना कार्यालय, कोविड़ हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, मैस व कार्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने थाने में साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। एसपी विनीत जायसवाल को थाना परिसर में बड़ी संख्या में मुकदमों से सम्बन्धित वाहन खड़े मिले, जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में उन्होंने एसओ को निर्देशित किया। उन्होंने महिला हैल्प डेस्क को भी चैक किया, जहां पर दो महिला कॉन्स्टेबलों द्वारा शिकायतों को सुना जा रहा था। एसपी ने महिला कांस्टेबल के पास रखे रजिस्टर का अवलोकन किया तथा ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबिल को निर्देशित किया कि थाने आने वाले प्रत्येक कर्मचारी एवं शिकायतकर्ता की थर्मल स्केनिंग की जाये और सेनेटाईजिंग कराई जाये। उन्होंने थाना प्रभारी को मास्क आदि पर्याप्त संख्या में पुलिस लाइन से प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एसओ को नियमित रूप से बैंक, एटीएम, वित्तीय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चैकिंग करने, एन्टी रोमियो टीम को सक्रिय रखते हुए स्कूल, काॅलेज व संस्थानों पर चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया था।



Next Story
epmty
epmty
Top