IPS विनीत-हाथरस में नशे के कारोबार का भंडाफोड़, सवा करोड़ का पकड़ा गांजा
हाथरस। आईपीएस विनीत जायसवाल युवा अफसर हैं, हाथरस जिला बतौर एसपी उनका दूसरा जनपद है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड के बाद उपजे अविश्वास के अंधेरे को कानून की रोशनी में विश्वास की ओर ले जाने की जिम्मेदारी देकर उनको यहां तैनात किया। इससे पहले वह यूपी में क्राईम केपिटल के लिए मशहूर जनपद शामली में एसपी के पद पर तैनात थे। हाथरस की कमान संभालने के बाद ही एसपी विनीत जायसवाल ने लगातार अपराध उन्मूलन के लिए काम करके दिखाया है। आज उनके नेतृत्व में हाथरस पुलिस नशे के सौदागरों का अवैध धंधा उजागर करने में सफल नजर आयी और सवा करोड़ रुपये कीमत का घातक नशीला पदार्थ बरामद किया गया। विनीत जायसवाल इससे पहले जनपद शामली में साढ़े चार करोड़ की स्मैक पकड़कर रिकार्ड बना चुके हैं।
जनपद हाथरस में नशे के कारोबार को अंकुश लगाने के लिए एसपी विनीत जायसवाल सक्रिय हैं। पुलिस टीम को उन्होने रात्रि गश्त की विशेष दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं। कप्तान के नेतृत्व में सक्रिय हाथरस पुलिस की चौकसी एक बड़े नशीले पदार्थ की खेप के गोरखधंधे को उजागर करने में मददगार साबित हुई। थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर भार्गव काॅलोनी हंसराज चैहान के मकान के सामने निर्माणाधीन प्लाट पर छापेमारी की, जहाँ पर कुछ लोग ट्रक व कार से पैकेट उतार कर निर्माणाधीन प्लाट की नीव में रख रहे थे। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जब मौके पर गये तो पुलिस को आता देख वहाँ सामान उतार रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जब चैक किया गया तो भारी मात्रा मे अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वहां से 840 किलो अवैध गाँजा जिसकी कीमत लगभग सवा एक करोड़ रुपये है, एक ट्रक जिसका नम्बर यूपी 83 टी 6519 है, एक होन्डा इमेज कार यूपी 80 ई.एल 1331, 2 मोबाइल फोन बरामद किये है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके से फरार अभियुक्तो को चिन्हित किया जा रहा है तथा शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में एस.ओ.जी के प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र, उपनिरीक्षक रामदास यादव, उपनिरीक्षक मुन्नालाल, हेड कांस्टेबल जवाहर, कांस्टेबल रिन्कू, कांस्टेबल सचिन शर्मा, कांस्टेबल शीलेश कुमार, कांस्टेबल सोनवीर सिंह, कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल चेतन राजौरा शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन के लिये 15 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
तरबूजों के कंटेनर से निकली स्मैक, यूपी में बना रिकार्ड
आईपीएस विनीत जायसवाल के नाम यूं तो कई प्रकरण ऐसे रहे, जिन्होंने गुड पुलिसिंग के यूपी पुलिस के लक्ष्य को और आगे बढ़ाया, लेकिन उनके नेतृत्व में जनपद शामली में पकड़ी की स्मैक ने तो यूपी में रिकार्ड ही बना दिया। जिस दिन यह उपलब्धि शामली पुलिस के हाथ लगी, तो उस दौरान थाना झिंझाना पुलिस टीम बिड़ौली चेकपोस्ट पर चेकिंग में व्यस्त थी। पुलिस ने यूपी से हरियाणा जा रहे एक कंटेनर संख्या यूपी 25 डीटी 5201 को रोका, तलाशी में देखा कि कंटेनर में तरबूज भरे थे। पुलिस ने तलाशी ली, तो इस कंटेनर से कुल साढ़े चार किलो स्मैक बरामद हुई, चालक शाहबाज पुत्र शराफत निवासी खेडिया निजखमतखां थाना केंट बरेली के पास से ढाई किलो व परिचालक दानिश पुत्र गुड्डू निवासी करोला मुरादाबाद से दो किलो स्मैक मिली। वह स्मैक को बरेली से लेकर आए थे और इसकी सप्लाई देने चंडीगढ़ जा रहे थे। पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में साढे चार करोड़ रुपये आंकी की गई थी। इतनी बड़ी कीमत में स्मैक यूपी में नहीं पकड़ी गयी है।