फिर हुए आईपीएस के तबादले- इन्हें भेजा यहां से वहां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 3 नये कमिश्नरेट के गठन के बाद चलाई गई तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए शासन की ओर से अब एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। 2 आईपीएस को ट्रांसफर करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे की शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत तबादले की कार्यवाही कर रही है। बीते दिन किए गए 16 आईपीएस अफसरों के तबादलों के बाद मंगलवार की देर रात शासन द्वारा एक बार फिर से 2 आईपीएस के ट्रांसफर किए गए हैं।
शासन की ओर से जारी की गई नई तबादला सूची के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत आईपीएस ध्रुव कांत ठाकुर को अब उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। आईपीएस विजय सिंह मीणा की नियुक्ति अब प्रतीक्षारत अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ के पद पर की गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में शासन की ओर से आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू किए जाने के बाद तबादला एक्सप्रेस चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत बीते दिन 16 आईपीएस के तबादले किए गए थे। बीती रात दो अफसरों के तबादलों के बाद लोगों की निगाह अब इस बात पर टिक गई है कि क्या शासन की यह तबादला एक्सप्रेस आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।