IPS के ट्रांसफर- हापुड SP को हटाकर वेटिंग में डाला- अब इन्हें मिली कमान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से देर रात आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए तीन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को उनके पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पद पर अब आईपीएस ज्ञानजंय सिंह की तैनाती की गई है। उधर लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को हटाने के पीछे मैडिकल कॉलेज से जुड़ा एक मामला होना बताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि महिला मरीज की ओर से हापुड़ के एक अस्पताल को लेकर पुलिस से शिकायत की गई थी कि उसका बेहतर इलाज नहीं हो रहा है।N
मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे दरोगा को देखकर बिफर उठे मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर बोले कि तुम्हारी मुझसे बात करने की हिम्मत कैसे हुई है। डायरेक्टर ने इंस्पेक्टर से फोन कर आपत्ति जताई। इस दौरान उनकी इंस्पेक्टर से बहस भी हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कह दिया कि डायरेक्टर को पकड़ कर लाओ।
पुलिस फोर्स जैसे ही डायरेक्टर को दबोचने के लिए मौके पर पहुंचा तो डायरेक्टर और मेडिकल कॉलेज के मालिक ने सीधे शासन को फोन लगा दिया, जिसके चलते छाती तानकर गया पुलिस फोर्स उल्टे पांव वापस लौट आया। मामला इतना गंभीर हुआ कि रात में ही एडीजी और आईजी जांच करने के लिए पहुंच गए और कुछ देर में ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं एएसपी को जिले से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं दरोगा को भी हटाया जा सकता है।