IPS अंतिल ने संभाला प्रतापगढ SP का दायित्व- आते ही अपराधियों को चेताया

IPS अंतिल ने संभाला प्रतापगढ SP का दायित्व- आते ही अपराधियों को चेताया

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ के पुलिस अधीक्षक की कमान साल 2015 बैच के आईपीएस अफसर सतपाल अंतिल के हाथों में आ गई है। इससे पूर्व में आईपीएस सतपाल अंतिल फतेहपुर में तैनात थे। फतेहपुर में तैनाती के दौरान अपराधियों की कमर तोड़ने का कार्य करते हुए कई बड़े गुडवर्क किये हैं। सतपाल अंतिल ने जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक की कमान संभालते ही अपराधियों को चेता दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था की साथ खिलवाड़ करेगा तो उसका अंजाम जेल ही होगा।


पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हम चाहते हैं कि जिले में आने व रहने वाले हर व्यक्ति में सुरक्षा का भाव व सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा और किसी को भी किसी को भी कानून को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए भले ही मुझे खुद मुकदमा दर्ज कराने के लिए वादी बनना पड़े। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई व विवेचना समय से हो ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करके सजा दिलाई जाएगी उन्होंने कहा कि अपराध में जो भी पुलिसकर्मी संलिप्त होगा उसे भी जेल भेजा जायेगा।

गौरतलब है कि प्रतापगढ़ में नए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कल देर शाम अपना कार्यभार संभाला था। इसके पहले आईपीएस सतपाल अंतिल प्रतापगढ़ के पड़ोसी जिले फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहे। वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी सतपाल अंतिल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। आईपीएस सतपाल अंतिल ने जनपद मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी रहते हुए अपराधियों को अपराध करने के आसपास खटकने नहीं दिया अगर अपराध किया तो जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा कर ही आईपीएस सतपाल अंतिल ने सांस लिया। वर्ष 2020 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर आईपीएस सतपाल अंतिल के उत्कृष्ट कार्यों के लिये उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top