आईपीएस अफसरों के हुए तबादले– अर्पणा बनी कप्तान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मौजूदा समय में आईएएस एवं आईपीएस अफसरों की तैनाती को लेकर अत्यंत गंभीर नजर आ रही है। सूबे की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत शासन की ओर से एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। महोबा की कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को अब स्थाई रूप से पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किए गए ट्रांसफर के अंतर्गत 3 महिला आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। जिनमें से अर्पणा गुप्ता को महोबा का कार्यवाहक पुलिस कप्तान के बजाय अब स्थाई पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आईपीएस श्रीमती अर्पणा गुप्ता को पिछले दिनों महोबा की तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के अचानक लंबे अवकाश पर चले जाने की वजह से शासन ने आईपीएस को स्थाई पुलिस अधीक्षक बनाकर महोबा भेजा था। पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के पद भेजी गई आईपीएस अपर्णा गुप्ता को अब पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है।
आईपीएस श्रीमती सुधा सिंह को पुलिस अधीक्षक महोबा से सेनानायक 47 वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद तथा श्रीमती कल्पना सक्सेना को सेनानायक 47 वी वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है।