IPS अफसर ने अनाथ बच्चों के संग सेलिब्रेट किया जन्मदिन - बटोरी प्रसंशा

IPS अफसर ने अनाथ बच्चों के संग सेलिब्रेट किया जन्मदिन - बटोरी प्रसंशा

मुजफ्फरनगर। आईपीएस अफसर जब इस शब्द को सुना जाता है तो मन में एक एटीट्यूड से भरे शख्स की तस्वीर बन जाती है लेकिन अब ज्यादातर युवा आईपीएस अफसर अपनी इमेज को बदलने में जुटे हुए हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर आईपीएस अफसरों की दिल को छू जाने वाली तस्वीरें सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में एक और आईपीएस अफसर की तस्वीर कल शाम से सोशल मीडिया पर अपनी सुर्खियां बटोर रही हैं। जिसमें वह अनाथ बच्चों को अपने जन्मदिन के मौके पर एक बढ़िया रेस्टोरेंट में उनके खाने-पीने की चीजें खुद सर्व करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जब यह फोटो वायरल हुई तो लोगों ने इस आईपीएस अफसर की जमकर प्रशंसा की।

2014 बैच के आईपीएस अफसर विनीत जायसवाल शामली ,हाथरस, अमरोहा के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी का कार्यभार संभाल रहे हैं। विनीत जायसवाल का बीते दिन जन्मदिन था। अक्सर लोग अपने जन्मदिन को अपने घर में, अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाते हैं लेकिन विनीत जायसवाल ने अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के बीच मनाने का फैसला किया। जब उन्होंने मुजफ्फरनगर में अनाथ बच्चों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि शुक्रताल में एक आश्रम और मुजफ्फरनगर के नई मंडी में भी कुछ बच्चे आश्रम में रहते हैं। एसएसपी विनीत जायसवाल ने इन अनाथ बच्चों के साथ अपने जन्मदिन पर डिनर करने की इच्छा जताई तो इनके संचालकों द्वारा एसएसपी विनीत जायसवाल को अपने यहां आने का आमंत्रण दिया। लेकिन विनीत जायसवाल ने आश्रम के संचालकों से अनुरोध किया कि आश्रम में भोजन कराने तो बहुत लोग आते होंगे, मेरी इच्छा है कि यह बच्चे मेरे जन्मदिन पर मेरे साथ किसी रेस्टोरेंट में डिनर करें।


संचालकों की सहमति के बाद आईपीएस अफसर विनीत जायसवाल लगभग 40 बच्चों को अपने साथ मुजफ्फरनगर मेरठ रोड पर बने मैक"डी रेस्टोरेंट्स लेकर चले गए। उन्होंने अनाथ बच्चों को रेस्टोरेंट में बैठा कर बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स तथा अन्य खाने के सामान खुद ही अपने हाथ से सर्व किया। एक तस्वीर में जहां वह बच्चों को अपने हाथ से कोल्ड ड्रिंक्स सर्व करते दिखाई पड़ रहे हैं तो वही एक तस्वीर में वह एक छोटे बच्चे को अपने हाथ से केक खिलाकर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। आईपीएस विनीत जायसवाल ने जन्मदिन के मौके पर बच्चों के लिए केक काटकर खिलाया तो उन्हें जन्मदिन के मौके पर सिर पर लगाने की टोपी और एक बड़ा आर्टिफिशियल चश्मा भी उनके लगवाया हुआ था। एसएसपी विनीत जायसवाल ने रेस्टोरेंट में उन बच्चों के लिए ऐसी व्यवस्थाएं कराई हुई थी ताकि उन बच्चों को लगे कि आज उनका ही जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस दौरान गरीब बच्चों ने बढ़िया रेस्टोरेंट में अपने लिए उपलब्ध सभी व्यंजनों का आनंद लिया और कप्तान विनीत जायसवाल के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया।

आईपीएस विनीत जायसवाल के फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद उनकी तारीफ करने वालों की लाइन लग गई। मुजफ्फरनगर के समाजसेवी गौहर सिद्दीकी ने लिखा "विनीत= विन्रम, ज्ञान, शुक्र और सब्र। इसी के साथ ही निशांत शर्मा ने लिखा *आज सच में लग रहा है कि आप पूर्व से पश्चिम दिशा में आकर सूर्य उदय कर दिए बहुत-बहुत धन्यवाद मान्यवर। इसी के साथ ही बांके बिहारी अग्रवाल ने भी विनीत जायसवाल के ट्वीट पर रिट्वीट कर रिप्लाई देते हुए लिखा *जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है, जन्मदिन की आपको अनंत शुभकामनाएं। एक सोशल मीडिया यूजर आबिद सैफी ने लिखा *किसी के चेहरे की मुस्कुराहट की वजह तो बनो, खुशी ही नहीं सकून भी मिलेगा, हर दिल अजीज पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल आईपीएस जी को जन्मदिन मुबारक। बांके बिहारी अग्रवाल ने लिखा *जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीक़ा और क्या हो सकता है जन्मदिन की आपको अनंत शुभकामनाएँ।


कृष्ण गोपाल मित्तल प्रदेश उपाध्यक्ष लिखते हैं *आज के दिन आपने बहुत ही संदेशात्मक तरीके से जन्मदिन सेलिब्रेट किया, आपको बहुत-बहुत बधाई। इसी के साथ ही कुंवर विनीत अग्रवाल लिखते हैं *सर नमस्कार।आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं , आपके करुणामय व्यक्तित्व ,सरल एवम सौम्य स्वभाव को बारंबार नमन। पारसनाथ विश्वकर्मा लिखते हैं *बहुत ही नेक कार्य सर सैल्यूट है। मुरली मनोहर जायसवाल लिखते हैं *1 दिन खास हो यह आपने सिखाया , बच्चों के साथ समय बिता कर। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। एक और यूजर प्रशांत सतीश शर्मा लिखते हैं बहुत ही शानदार इस तस्वीर को देखकर लगता है अभी मानवता सामाजिकता जिंदा है जय हिंद। श्री कुमार बाजपेई ने अपने कमेंट में लिखा यह देखना सबसे शानदार है , वाकई में जितनी भी तारीफ की जाय कम है , जन्मदिन की अशेष शुभेषा आपको भैया।

फेसबुक पर मोहित अग्रवाल लिखते हैं *आपकी सादगी को सलाम है सर ,आपने बहुत अच्छा संदेश दिया, अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करके। राकेश जायसवाल अपने कमेंट में लिखते है *विनीत भैया, आपके इन कार्यों को देख कर लोग सीख ले, धन्यवाद भैया। मोनिका खान ने अपनी तरफ से लिखा सर आपको मोनिका की तरफ से सौ सौ बार सैल्यूट है। संतोष जायसवाल ने लिखते हैं *अपार खुशियां प्रदान करने वाली छवि। दयानन्द राय कहते है आप जैसा काबिलियत ऑफिसर हर शहर में हर जगह होना चाहिए। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ,महादेव आपकी मनोकामना पूर्ण करें। शराफत अली ने अपने कमेंट में लिखा * सर जन्मदिन की बधाई। गरीब बच्चों के साथ आपकी जन्मदिन की पार्टी आपके इस शानदार व्यक्तित्व को दर्शाती है, सेल्यूट आपको।

Next Story
epmty
epmty
Top