आईपीएस को मिली तरक्की- बना दिए गए डीआईजी- तरुण नायक बने...

आईपीएस को मिली तरक्की- बना दिए गए डीआईजी- तरुण नायक बने...

भोपाल। शासन की ओर से 5 आईपीएस अफसरों को तरक्की देते हुए अस्थाई डीआईजी बनाया गया है। अगले आदेशों तक आईपीएस तरुण नायक की नियुक्ति डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर की गई है।

शासन की ओर से बुधवार को चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 5 आईपीएस अफसरों को तरक्की देते हुए उन्हे अस्थाई डीआईजी बनाया गया है। शासन की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक आईपीएस अफसर तरुण नायक की नियुक्ति भोपाल में पुलिस उपमहानिरीक्षक गुप्त वार्ता एवं विशेष शाखा बनाया गया है। आईपीएस अफसर अमित सिंह की नियुक्ति उपमहानिरीक्षक नारकोटिक्स के पद पर की गई है। आईपीएस अफसर ओम प्रकाश त्रिपाठी को उपमहानिरीक्षक विसबल के रूप में नई तैनाती दी गई है।

इसी तरह आईपीएस अफसर सुनील कुमार जैन भोपाल उपमहानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय में उपमहानिरीक्षक योजना बनाए गए हैं। आईपीएस अफसर सविता सोहनी की नियुक्ति पुलिस मुख्यालय भोपाल में उपमहानिरीक्षक अजाक के पद पर की गई है। शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह नियुक्तियां स्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत प्रभावी रहेंगी।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top