नियमों की अनदेखी करने वाले 265 लोगों का चालान-2583 पर जुर्माना

नियमों की अनदेखी करने वाले 265 लोगों का चालान-2583 पर जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 265 लोगों का आज ई-चालान किया गया। जबकि मास्क नहीं लगाने वाले कुल 2583 लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने विभिन्न चैराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन और ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

इस दौरान प्रवर्तन टीमों ने दो पहिया वाहन पर हेलमेट ना लगाने वाले 138,तीन सवारी बैठाने पर 04 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 47, गलत दिशा में चलने वाले दो लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 12 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलो में 35 से अधिक लोगों के चालान किए गये ।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान यातायात पुलिस ने बगैर मास्क के पांच लोगों के चालान किये जबकि थाना पुलिस ने बिना मास्क लगाये 2578 लोगों का चालान किया। पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 68 हजार 200 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लगाये गये आंशिक लाॅकडाउन के बावजूद लोग नियमों को तोेडकर अपने घरों से बाहर निकलकर वाहनों पर फर्राटा भरते हुए सडकों पर निकल रहे है। जिससे कोरोना को गांव देहात तक पहुंचने का मौका मिल रहा है। लोगों के पांव घरों के भीतर रोकने को पुलिस चेकिंग अभियान चलाते हुए सख्ती बरत रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top