तहकीकात को गया सिपाही एक्स एमपी के बेटे संग गुलछर्रे उड़ाता मिला

मेरठ। किसी घटना की तहकीकात को के सिलसिले में गया कोतवाली में तैनात सिपाही पूर्व सांसद के बेटे के संग राजधानी दिल्ली के एक होटल में पहुंच गया और पूर्व सांसद के बेटे एवं उसके साथियों के संग जमकर शादी की दावत उड़ाई। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी के आदेश पर अब इस मामले की जांच एसपी सिटी ने शुरू कर दी है।
दरअसल महानगर की कोतवाली में तैनात सिपाही हसनैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कोतवाली में तैनात सिपाही राजधानी दिल्ली के होटल लीला में आयोजित एक शादी समारोह में मेरठ के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे साकिब अखलाक के संग दिखाई दे रहा है। जबकि थाने की जीडी में सिपाही की रवानगी किसी घटना की तहकीकात के सिलसिले में दिखाई गई है।
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं कि आखिर घटना की तहकीकात को गया सिपाही रात के समय दूसरे राज्य के होटल में किस प्रकार से पहुंचा।
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद के बेटे साकिब अखलाक की ससुराल राजधानी दिल्ली में है और बुधवार को उसकी ससुराल में शादी का कार्यक्रम था। शादी में साकिब अखलाक अपने दोस्तों के साथ एक पुलिसकर्मी को साथ लेकर पहुंचा था। शादी समारोह का बाकायदा वीडियो भी बनाया गया, जिसने अब सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए सिपाही की बुरी तरह से फजीहत करा दी है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पूर्व सांसद के बेटे के साथ पुलिसकर्मी राजधानी के होटल में कैसे गया है? इसकी जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।