लग्जरी वाहनों के शौकीन अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में क्राइम ब्रांच और सदर बाजार थाना कोतवाली पुलिस ने लग्जरी वाहनों के शौकीन 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक बडे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस को दबोचे गए वाहन चोरों के कब्जे से 15 लग्जरी कारों के अलावा एक बोलेरो पिकअप, एक आईसर कैंटर और एक महिंद्रा ट्रैक्टर के अलावा 5 बाइक एवं अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के साथ वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सिटी और सीओ सिटी द्वितीय के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच और सदर बाजार थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से जिस समय छिदबना मोड पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो स्विफ्ट और ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया। कार के भीतर बैठे लोगों की ओर से दिखाए गए कागजों के आधार पर दोनों कारों के आगे पीछे फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। मामला संदिग्ध जानते ही पुलिस ने नूरकमर पुत्र सरदार अहमद निवासी मौहल्ला समादार थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर, तबरेज पुत्र मकसूर आलम निवासी ग्राम रसूलपुर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, साजिद पुत्र इलियास निवासी दाऊद सराय थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर, राजपाल उर्फ पाप्ये पुत्र सरदारी लाल नि० मोहल्ला किशनपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर तथा मुजम्मिल पुत्र सत्तार निवासी टपरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को दबोच लिया और उनके पास मौजूद दोनों कार अपने कब्जे में ले ली। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में बदमाशों के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व खोखा, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर 01 अदद चाकू बरामद किया गया। बाद में थाने लाकर की गई पूछताछ में पकड़े गए अंतरराज्यीय वाहन चोर सदस्यों की निशानदेही पर रेलवे की पार्किंग में खाली पड़े खंडहर के भीतर अलग-अलग स्थानों से चोरी करके खड़ी की गई 15 लग्जरी कारें, एक बोलेरो पिकअप, एक आईसर कैंटर तथा एक महिंद्रा ट्रैक्टर के अलावा 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं और वह पलक झपकते ही डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से घर के बाहर या अन्य स्थान पर खड़ी कार या अन्य वाहन को चोरी कर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।