अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग पर्दाफाश- तीन चोर 19 बाईकों के साथ अरेस्ट

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग पर्दाफाश- तीन चोर 19 बाईकों के साथ अरेस्ट

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अपराध एंव अपराधरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना कोतवाली पड़रौना व स्वाट की संयुक्त टीम ने जंगलशाहपुर व खिरकिया तिराहे के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने शमशाद अंसारी पुत्र हमीद अंसारी निवासी उर्दहा वार्ड नं0-02 मस्जिदिया टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, सुनील यादव पुत्र जितेन्द्र यादव साकिन लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, तथा आनंन्द सागर पुत्र गोपीचन्द्र प्रसाद लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया । इनकी निशादेही पर चोरी की 19 अदद मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी। बरामद वाहनों में से 07 वाहन जनपद गोरखपुर के तथा 02 जनपद देवरिया के, 01 श्रावस्ती का, 03 कुशीनगर का एवं 01 सिवान बिहार से चोरी किये गये थे।

उन्होंने बताया कि अन्य के संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0 69/23 धारा 379/411/413/414/467/468 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top