अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, लग्जरी कारों का जखीरा बरामद

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, लग्जरी कारों का जखीरा बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

नोएडा। पुलिस ने अंतर्राज्यीय लग्जरी चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य पांच की तलाश में पुलिस का दबिश अभियान जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लग्जरी कार, 2 लाख रुपयों की धनराशि के साथ-साथ गाड़ी चुराने में प्रयुक्त होने वाला काफी सामान बरामद किया है। इसके अलावा भारत सरकार के असिस्टेंट कमिश्नर का फर्जी आईकार्ड भी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया है।


नोएडा के सैक्टर-58 पुलिस ने आज शाप्रिक्स माल के सामने सैक्टर 61 क्षेत्र से मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर वाहन चोर करने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम मौ. आसिफ पुत्र जरीफ अहमद निवासी मुरादाबाद, मौ. अशरफ भट्ट पुत्र मौ. रमजान भट्ट निवासी जाफरान काॅलोनी थाना पठान चौक जनपद श्रीनगर जम्मू कश्मीर, रवि सोलंकी पुत्र रतन भाई सोलंकी निवासी संत कबीर रोड राजाराम सोसायटी गली नं. 4 के सामने राजकोट गुजरात, कुलदीप कुमार वर्मा पुत्र भगत सिंह निवासी मौहल्ला कानूनगोयान हाथी वाला मंदिर के पास थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद वर्तमान पता सैक्टर 70 पीजी बीच 10 थाना फेस 3 सैट्रल नोएडा, मौ. हसन पुत्र मौहम्मद भूरे खान निवासी अलावलपुर थाना बहजोई जिला संभला हाल पता मुल्ला काॅलोनी गाजीपुर थाना गाजीपुर दिल्ली, मनोज पाल उर्फ ठाकुर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीग्राम नंगला अहीर थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस, राजेश शर्मा उर्फ पंडित पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी ग्राम दहतूरा थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा, मौ. आमिर पुत्र जरीफ अहमद निवासी ग्राम बीमाढेर हरथला थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद बताये हैं। उक्त के अलावा पुलिस को मौ. इम्तियाज भट्ट पुत्र मौहम्मद अशरफ भट्ट निवासी जाफरान काॅलोनी थाना पठान चौक श्रीनगर जम्मू कश्मीर, शेख मौहम्मद इलियास पुत्र महबूब भाई निवासी बेलदराबाद शाहपुर अहमदाबाद गुजरात, रियाज उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र फिरासत मुल्ला निवासी निकट पुलिस चौकी काशीपुरा उत्तराखंड, सबरेज उर्फ मुन्ना मैट्री पुत्र रहीश अहमद निवासी शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद वर्तमान पता जामियानगर दिल्ली, मौहम्मद अली पुत्र बदरूल हसन निवासी गली नं. 8 पुराना मुस्तफाबाद थाना दयालपुर की तलाश है।


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुलदीप कुमार वर्मा सैक्टर 70 नोएडा में बीएस-10 पीजी में किराये पर रहकर अपने गैंग को चला रहा था, जो जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है। कुलदीप कुमार वर्मा लग्जरी गाड़ियों के लाॅक खोलने में एक्सपर्ट है, जो स्कैनर टैब के माध्यम से गाड़ी की चाबी को स्कैन कर दूसरी चाबी बनाकर गाड़ी स्टार्ट करता है। मौहम्मद हसन गाड़ी का शीशा तोड़ने में एक्सपर्ट है, जो गाड़ी का शीशा तोड़कर स्कैनरटैब कुलदीप के द्वारा लगाकर गाड़ी को स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते हैं। कुलदीप कुमार वर्मा अपने साथी मौहम्मद आसिफ व मौ. आमिर, राजेश शर्मा, मौ. हसन, मनोज पाल के साथ मिलकर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, मुरादाबाद जनपदों में लग्जरी गाड़ियों को चुराने का काम करते हैं। मौ. आसिफ व आमिर के माध्यम से जनपद काशीपुर उत्तराखंड में रियाजुद्दीन उर्फ रियाज की दुकान पर चोरी की गाड़ियों से इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर बदलवाकर गुजरात में मौ. इलियास व जम्मू कश्मीर के मौ. अशरफ भट्ट व उसके बेटे इम्तियाज को चुराई गई गाड़ियों की फर्जी आरसी तैयार कराकर मौ. अशरफ व रवि सोलंकी को रुपये देकर उत्तर प्रदेश भेज देते थे। वे चोरी की गाड़ियों की खरीद फरोख्त कर रोड से ले जाते थे। रवि सोलंकी ड्राईवर है, जो उत्तर प्रदेश से गुजरात के अहमदाबाद में व जम्मू कश्मीर के लखनपुर बाॅर्डर पर गाड़ियों को छोड़ने जाता था। आॅन डिमांड गाड़ी गुजरात के मौहम्मद इलियास व जम्मू कश्मीर के मौ. अशरफ व उसके बेटे इम्तियाज द्वारा मांग की जाती थी, उक्त गाड़ियों की आरसी पहले ही तैयार कर व्हाटसऐप के माध्यम से आरसी का फोटो भेजकर गाड़ियों की चोरी कराई जाती थी। चोरी करने के बाद गुजरात व जम्मू कश्मीर में रियाज उर्फ रियाजुद्दीन की दुकान पर गाड़ियों के असली इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर पेस्ट करा देते थे तथा उक्त गैंग के माध्यम से यह भी पता चला है कि फाॅच्यू्रनर को 4 लाख, स्विफ्ट को 1 लाख, डस्टर, होंडा सिटी को 1.5 लाख, इनोवो को 2 लाख रुपये में जम्मू कश्मीर व गुजरात में बेचा जाता था। कुलदीप कुमार वर्मा फाॅच्र्यूनर, इनोवो क्रेटा चुराने में एक्सपर्ट है तथा मौ. हसन स्विफ्ट, डस्टर, होंडा सिटी, वैगनआर, सैन्ट्रो चुराने में एक्सपर्ट है, जो पूर्व में भी गाड़ी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। मौ. आसिफ ने बताया कि उसके पिता स्व. जरीफ अहमद गाड़ियों का काम करते थे। इलियास व इम्तियाज व अशरफ का उनके घर आना-जाना था। उसके पिता कई बार जेल गये थे। पिता के गुजर जाने के बाद वह उक्त लोगों के संपर्क में आ गया था। उसने बताया कि वह अब तक दर्जनों गाड़ियां उत्तर प्रदेश से डिलीवर्ड कर चुका है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 फॉर्च्यूनर कार, एक क्रेटा कार, एक स्विफ्फ कार, दो डस्टर कार, दो स्विफ्ट कार, एक कार होंडा सिटी, 2 लाख रुपये की नकदी, 4 स्कैनर टैब टूल, 74 चाबी चार पहिया वाहन, 3 फर्जी आरसी गुजरात, हरियाणा नम्बर, 4 मीडिया प्रेस स्टीकर, 2 मीडिया प्रेस आईडी कार्ड, 1 कार्ड फर्जी भारत सरकार असिस्टेंट कमिश्नर, 2 ड्रिल मशीन, 5 स्कैनर केबिल, 1 बैट्री ड्रिल मशीन, 3 विंडो शीशा कार, 4 पेचकस, 1 वायर कटर, 1 प्लाॅस, 6 चाबी नट बोल्ट खोलने की, 3 राड जैक, 8 ग्राइंडर पत्ती, 4 सैल चाबी रिमोट, 3 डाटा केबिल, 1 डिवाईस चार्जर, 1 पावर बैंक, 1 ग्राईंडर कसने वाली चाबी, 1 ग्राइंडर राड, 3 गाड़ी के लाॅक, 1 मीटर लम्बा वायर, 1 मैगनेट चुम्बक आदि बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top