अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार - 22 ग्राम मैथाडोनड्रग्स बरामद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाईट पार्टियों में इस्तेमाल किए जाने वाला 22 ग्राम मैथाडोनड्रग्स बरामद किया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंनेेे बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने कल रात लखनऊ के चिनहट इलाके में मल्हौर रेवले स्टेशन के पास से कार सवार दानिश सिद्दीकी उर्फ ईश अली नामक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 ग्राम मैथाडोनड्रग्स ,दो मोबाईल, 62,000 की नकदी, पेटीएम कार्ड
आदि बरामद किए। यह बदमाश मूल रुप से आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर इलाके का रहने वाला है और लखनऊ में यदुवंश हास्टल में रहता था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि करीब सात माह पूर्व एक नाईट पार्टी में उसकी मुलाकात बाहर के कुछ युवकों से हुई थी, जिनसे मैने ड्रग्स के सम्बन्ध में बात किया, तब उन्होंने ने उसे दिल्ली के एक व्यक्ति से सम्पर्क कराया और दिसम्बर-2020 में वह उस व्यक्ति के सम्पर्क में आया और उससे ड्रग्स के बारे में बात की, तो कई प्रकार के ड्रग्स के बारे में उसने बताया, जो काफी मंहगी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि मैथाडोनड्रगस उसे 20 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम मिली। यह आनलाईन पेमेन्ट करने पर कोरियर के माध्यम से भी भेजी जाती है। यह तस्कर लगभग 05 लाख से भी अधिक का मैथाडोनड्रगस खरीद कर बेच चुका है। इस मादक पदार्थ का इस्तेमाल युवा पीढ़ी कर रही है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी को आज जेल भेज दिया।
वार्ता