अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश- लाखों के आभषूण के साथ पकड़े 3 शातिर

अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश- लाखों के आभषूण के साथ पकड़े 3 शातिर

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर आरोपियों के पास से लाखों रूपये के आभूषण बरामद करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किये गये आरोपी चोरी किये गये आभूषणों को बाजार कीमत से कम दाम में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर चोरों व वांछित अभियुक्तों की अरेस्टिंग के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बंद घरों में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पीली व सफेद धातु के आभूषण और 13 हजार की नकदी बरामद की है। बरामद किये गये आभूषण का मूल्य साढ़े चार लाख रूपये बताया जा रहा है। आरोपियों ने अपना नाम नई उर्फ सोनू पुत्र आस मौहम्मद, दीपक उर्फ छोटे पुत्र अशोक पांडेय, काला उर्फ मोहसिन उर्फ नदीम पुत्र सगीर बताया है।


गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह दिन में बंद कमरों में रैकी करते थे और रात्रि मौका पाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उनके द्वारा जनपद हापुड में कई स्थानों पर चोरी की गई है। उक्त चोरियों से सम्बंधित माल को उन्होंने आज सुनार को बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा जनपद हापुड के अलावा कई राज्यों व कई जनपदों में जैसे मुम्बई, नागपुर, हैदराबाद, इन्दौर, इलाहाबाद, आगरा, ग्वालियर, भोपाल, उन्नाव, कन्नौज आदि में भी चोरी की घटनाएं कारित की हुई हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम मौजूद रही।

Next Story
epmty
epmty
Top