अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़- 7 ट्रकों के साथ 10 आरोपी अरेस्ट

अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़- 7 ट्रकों के साथ 10 आरोपी अरेस्ट

सहारनपुर। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 ट्रकों के साथ 10 आरोपियों को अरेस्ट किया है। उक्त गिरोह चोरी व फाईनेंस के ट्रकों के के चेसिस नम्बर बदलकर उन्हें अपने लाभ के लिए प्रयोग करता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी आरसी, चैसिस नम्बर बदलने के उपकरण भी बरामद किये हैं। फर्जी रूप से आरसी बनाने के कार्य में लगे बाबुओं की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवाशिम्पी चन्नप्पा के निर्देशन में आज पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम को अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली। संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान राकेश सिनेमा के पास से अंतर्राज्यीय गैंग के 10 शातिर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी तथा फाईनेंस के ट्रकों को कम दामों पर लेकर उनके चैसिस व इंजन नम्बर को बदल लेते हैं। उसके बाद फर्जी तरीके से उनकी आरसी व अन्य कागजात आदि बनवा लेते हैं और उनका प्रयोग मुनाफा कमाने के लिए करते हैं। यह गैंग फाईनेंस कंपनियों से मिलकर चोरी व फाईनेंस के ट्रकों के चेसिस नम्बर आदि बदलकर सरकार व फाईनेंस कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहा है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम ब्रजपाल उर्फ पप्पू पुत्र रफल सिंह निवासी सरसावा, अहसान अली पुत्र नसीम अहमद निवासी गागलहेडी, अजीम पुत्र जिन्दा हसन निवासी इब्राहिमाबाद थाना मण्डी, इम्तियाज अली पुत्र हबीब अली निवासी मुजफ्फरनगर, राकेश चौधरी पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम तकदेई थाना नकुड सहारनपुर, रोहताश पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम सलेमपुर थाना सरसावा, शमीम पुत्र इलियास निवासी ग्राम खुसालपुर थाना मिर्जापुर, राकेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रूपड़ी थाना नांगल, एजाज उर्फ दानिश पुत्र इरफान निवासी गागलहेड़ी, बिजेन्द्र सिंह पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम साल्हगुर थाना नकुड़ सहारनपुर बताये। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 ट्रक, 13 फर्जी आरसी, 34 आरसी की छायाप्रति, 15 एनओसी, 2000 रुपये नकद, ड्रिल मशीन, इन्वर्टर, दो ग्राइंडर, हथोड़ी आदि बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवाशिम्पी चन्नप्पा ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं। उन्होंने बताया कि शातिर गिरोह द्वारा फर्जी रूप से आरसी तैयार कराई जाती है। फर्जी आरसी तैयार करने में लिप्त बाबुओं की भी तलाश की जा रही है। जो भी इस मामले में लिप्त पाया जायेगा, उन्हें अरेस्ट किया जायेगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, एसआई जयवीर सिंह, अजब सिंह स्वाट टीम, अजय प्रसाद गौड स्वाट टीम, धर्मेन्द्र कुमार, लोकेन्द्र राणा, अतुल कुमार, अमरदीप आदि शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवाशिम्पी चन्नप्पा शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



Next Story
epmty
epmty
Top