हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद- लगाई धारा144- फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद- लगाई धारा144- फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

जमशेदपुर। दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भड़की हिंसा के अंतर्गत उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों को आग लगा दी गई है और एक दूसरे के ऊपर जमकर पथराव किया गया है। मामला शांत करने के लिए धारा 144 लागू करते हुए उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। सोमवार की सवेरे प्रशासन की और से धारा 144 लागू करते हुए इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। शहर में सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद रविवार को भी उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है और एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की गई। रविवार की देर रात पुलिस और सुरक्षाबलों ने भागदौड़ करते हुए जब उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू की तो मामला शांत हो सका।

सोमवार की सवेरे प्रशासन ने हिंसा की वारदात को काबू में रखने के लिए इलाके में धारा 144 लागू करते हुए इंटरनेट बंद कर दिया है। बाहर से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर तलाशी ली जा रही है। शहर के एंट्री रास्तों पर पुलिस एवं सुरक्षाबलों ने अपना डेरा जमा रखा है। सुरक्षा बल शहर के भीतर फ्लैग मार्च करते हुए स्थिति पर नजदीकी निगाह रख रहे हैं।

epmty
epmty
Top