आज भी इंटरनेट बंद- सीमाएं सील- अभी तक 14 हिरासत में, 10 पर एफआईआर
सहारनपुर। सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा को लेकर आमने-सामने हुए गुर्जर एवं राजपूत समाज के बीच बने तनाव के मद्देनजर सतर्क हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा बंद कराई गई इंटरनेट सेवाएं अभी तक बंद है। सील की गई जिले की सीमाओं पर जांच पड़ताल के बाद ही वाहनों को इधर से उधर जाने दिया जा रहा है। यात्रा स्थल पर एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मंगलवार को भी जनपद सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं आरंभ नहीं हो सकी है। इंटरनेट सेवाओं के बंद रहने से लोग सोशल मीडिया से एकदम कट गए हैं। सोमवार को सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा को लेकर गुर्जर एवं राजपूत समाज के बीच बने तनाव के मद्देनजर सतर्क हुई पुलिस और प्रशासन दोनों पक्ष की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है। सील की गई जनपद की सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों को गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करने के बाद इधर से उधर भेजा जा रहा है। यात्रा स्थल पर भारी संख्या में तैनात की गई फोर्स अलर्ट मोड पर रहकर सभी गतिविधियों पर निगार रख रही है। सोमवार को निकाली गई गौरव यात्रा निकालने के सिलसिले में अभी तक 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। सोमवार को निकाली गई सम्राट मिहिर भोज यात्रा से जुड़ी वीडियो के माध्यम से लोगों की पहचान कर उनका ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
जिलाधिकारी सहारनपुर दिनेश चंद्र का कहना है कि गुर्जर समाज की गौरव यात्रा को लेकर काफी समय से बातचीत चल रही थी। उन्होंने कहा है कि जातिगत आधार पर किसी भी समाज के व्यक्ति को कोई भी यात्रा नहीं निकालनी चाहिए। इस बात का कई लोगों ने समर्थन किया है, इसके अलावा दूसरे समाज में गौरव यात्रा निकालने पर आपत्ति जताते हुए ज्ञापन दिया है। अफवाह फैलाने की बात सामने आने पर अगले आदेशों तक जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। मामले की समीक्षा के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।