सोना चांदी और नगदी चोरी के बजाय बन गए भेड़ चोर-अब हुए अरेस्ट

सोना चांदी और नगदी चोरी के बजाय बन गए भेड़ चोर-अब हुए अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। आमतौर पर चोर या लुटेरे बने बदमाशों द्वारा नगदी या सोना चांदी आदि कीमती सामान की चोरी या लूट की वारदात की जाती है, लेकिन एक गिरोह ने अलग क्षेत्र का चुनाव करते हुए भेड़ चोरी के धंधे में उतर गए और बाइक एवं कार की सहायता से भेड़ चुराना शुरू कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने भेड़ चोरों के अरमानों पर पानी फेरते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई दर्जनभर भेड़ के अलावा छोटा हाथी, तमंचा और हथियार भी बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में शहर कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर शहर कोतवाली पुलिस बुधवार को गश्त करते हुए घूम रही थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए बदमाशों के होने की जानकारी पुलिस को मिली। मुखबिर की बात को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा पुलिस टीम को साथ लेकर मिमलाना रोड पर शाहबुद्दीनपुर बाईपास तिराहे पर पहुंचे और वहां से जनपद हरिद्वार के थाना झबरेड़ा के ग्राम खजूरी निवासी मोहम्मद असलम पुत्र मुस्तफा, जिला हरिद्वार के थाना झबरेड़ा के गांव डेरना निवासी समरेज पुत्र जावेद तथा सन्नी धीमान पुत्र सुभाष चंद एवं गांव खजूरी के इस्लाम पुत्र जीवन को दबोच लिया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराई गई एक दर्जन भेड़, एक छोटा हाथी, 315 बोर के दो तमंचे तथा चार जिंदा कारतूस एवं दो चाकू बरामद हुए। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि आमतौर पर सोना चांदी या नगदी चोरी करने या लूटने में काफी रिस्क का माहौल रहता है। लेकिन भेड़ चुराने में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। वह दिन के उजाले में भेड़ चुराने के लिए अपने शिकार की तलाश करते हैं और रात के समय उसे चोरी कर अपने वाहन में लादकर फरार हो जाते हैं। दूसरे भेड़ आदि पशुओं के कोई कागजात भी नहीं होते हैं, जिसके चलते चोरी की गई भेड़ को बेचने में भी उन्हे कोई दिक्कत नहीं होती है और उसके दाम भी अच्छे खासे प्राप्त हो जाते हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद चारों वेद चोरों को जेल भेज दिया है। भेड़ चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर जोगेंद्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र अधाना, कांस्टेबल सुभाष सागर, अनिल, मंजीत, प्रमोद कुमार एवं प्रवीण कुमार शामिल रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top