थाना परिसर में इस्पेक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या-निरीक्षक सस्पैंड
कासगंज। थाना परिसर में मिले सरकारी आवास में रह रहे इस्पेक्टर की पत्नी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। मृतका की मां की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर की पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाने में सरकारी आवास में रह रहे इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता की पत्नी आरती उर्फ दीप्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मंगलवार की देर रात मिले गोली लगे आरती के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटी की हत्या किए जाने की बात सुनकर सिकंदरपुर वैश्य थाने पहुंची मृतका इंस्पेक्टर की पत्नी की मां ने बुधवार को मृतका के पति इंस्पेक्टर के ऊपर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को तमंचे से गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका की मां का कहना है कि मूल रूप से इटावा के भरथना के रहने वाले सिकंदरपुर थाने में प्रभारी के रूप में तैनात इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता की शादी वर्ष 2016 की 15 फरवरी को औरैया के बिधूना निवासी स्वर्गीय अशोक कुमार पोरवाल की बेटी 33 वर्षीय आरती उर्फ दीप्ति के साथ हुई थी। मृतका की मां शशिप्रभा का आरोप है कि शादी में उनके पति ने तकरीबन 2000000 रुपए खर्च किए थे। मगर इससे इंस्पेक्टर और उसके परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुए। इंस्पेक्टर और उसके परिवार के लोग लगातार दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी का उत्पीड़न कर रहे थे। इसी दौरान उनके पति का निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने विवेक गुप्ता से कई बार गुजारिश की, मगर वह उनकी प्रॉपर्टी को खुद के नाम कराने का दबाव बनाता रहा।
इस सब के बीच मंगलवार की देर रात इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी की रात के समय अपने सरकारी आवास में गोली मारकर हत्या कर दी है।
डीआईजी दीपक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना स्थल का निरीक्षण कर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। उधर आरती के शव का पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी के बीच पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।