गिरी SSP की गाज- चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं करने पर दरोगा लाइन हाजिर
मेरठ। मकान में हुई चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए उस पर कार्यवाही करने की बजाय पीड़ित को चौकी से टरकाकर घटना को छिपाकर रखने वाले दरोगा को एसएसपी ने तलब कर लाइन हाजिर कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से लापरवाही को लेकर की गई इस कार्यवाही के बाद घटना को छुपाकर रखने में विश्वास रखने वाले पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से पीड़ित का मुकदमा दर्ज करते हुए उस पर कार्यवाही करने की बजाय परेशान व्यक्ति को टरकान वाले चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की फ़तेउल्लाहपुर चौकी इंचार्ज नीरज बघेल को चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं करने पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बीती 23 सितंबर को फतेउल्लाहपुर में रहने वाले बिलाल के मकान में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। शिकायत किये जाने के बावजूद दरोगा पर पूरी घटना को छिपाने और लापरवाही का आरोप लगाया गया था। इस मामले में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को तलब करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में उसे लाइन हाजिर कर दिया है और दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है।