महिला सिपाही के साथ करवाचौथ मनाते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा सस्पैंड

आगरा। ताजनगरी में महिला सिपाही के घर में रात के समय घुसने वाले दरोगा को एसएसपी ने निलंबन का फरमान जारी कर दिया है। एसएसपी ने महिला सिपाही की छोटी बहन की शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी दारोगा के खिलाफ निलंबन का कदम उठाया है। महिला सिपाही की छोटी बहन से दारोगा द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने महिला सिपाही के घर रात में घुसने वाले दारोगा पुनीत कुमार को निलंबित कर दिया है। दारोगा के ऊपर महिला सिपाही के घर में रात के समय घुसने और उसकी छोटी बहन से मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगा था। जिस पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। दरअसल जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर में कुछ माह पूर्व दारोगा पुनीत की तैनाती हुई थी। तैनाती के दौरान उसके एक महिला पुलिसकर्मी के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। जिसके चलते दोनों का आपस में मिलना जुलना शुरू हो गया। कुछ समय बाद दोनों की नज़दीकियां और अधिक गहरी हो गई। इसी बीच दारोगा का ट्रांसफर आगरा कोतवाली थाने में हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात को करवा चौथ का पर्व मनाने के लिए दारोगा एत्मादपुर स्थित महिला पुलिसकर्मी के आवास पर जा पहुंचा।
इसी बीच महिला पुलिसकर्मी की छोटी बहन को मामले की जानकारी हो गई और वह तमतमाती हुई अपनी बहन के घर जा पहुंची और दारोगा को महिला पुलिसकर्मी के घर में रंगे हाथ दबोच लिया। बहन ने दारोगा से पूछताछ की और इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी की बहन ने दारोगा को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसका 53 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अभी तक वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती दारोगा का कॉलर पकड़कर खींचते हुए ले जा रही है और बार-बार दारोगा के ऊपर थप्पड़ की भी बौछार कर रही है। युवती के साथ कुछ और लोग दरोगा का वीडियो बनाते हुए उसे एत्मादपुर थाने तक लेकर पहुंचे थे।
