ड्यूटी पर खर्राटे लेते मिले इंस्पेक्टर लाइन हाजिर- कार्यवाही से हड़कंप
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने ड्यूटी के दौरान सोते मिले इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए उन्हें इत्मीनान से खर्राटे भरने के लिए लाइन में भेज दिया है। एसपी सिटी के निरीक्षण के दौरान थानों एवं चौकियों पर अनेकों कमियां मिलीं, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस अफसरों को जमकर लताड़ लगाई।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जिले के थाना, कोतवाली एवं चौकियों के हालात जानने के लिए एसपी सिटी पीयूष सिंह एवं सीओ को थानेदारों की चेकिंग के लिए भेजा था। अचानक से एसपी सिटी पीयूष सिंह और सीओ को चेकिंग के लिए आया देखकर पुलिस कर्मी परेशान हो गए।
दोनों अफसर जब लिसाड़ी गेट थाने में जांच पड़ताल करते के लिए पहुंचे तो इंस्पेक्टर संजय वर्मा अपनी ड्यूटी से नदारत मिले। तुरंत एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।दरअसल पिछले दिनों हुई क्राइम मीटिंग एवं सीओ की मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अफसरों को रात 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक सड़कों पर चेकिंग करने का आदेश दिया था।
नाइट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने पुलिस अफसर को वाहनों की चेकिंग करने की हिदायत भी दी थी। शनिवार की रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, यह देखने के लिए अफसर निकले थे लेकिन फील्ड में सब कुछ उल्टा पुल्टा हुआ मिला।