दरोगा ने किया सुसाइड- रिवाल्वर से कनपटी पर मारी गोली

दरोगा ने किया सुसाइड- रिवाल्वर से कनपटी पर मारी गोली

मेरठ। 2 दिन की छुट्टी लेकर घर आए दरोगा ने सरकारी आवास में सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक दरोगा सहारनपुर की सिटी कोतवाली की सराय चौकी में तैनात थे।

बृहस्पतिवार को एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया है कि मौजूदा समय में जनपद सहारनपुर की सिटी कोतवाली की सराय चौकी में तैनात दरोगा इंद्रजीत ने पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी अस्पताल में सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

मृतक दरोगा अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में मिले आवास में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया है कि मृतक दरोगा वर्ष 1998 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। दरोगा के सुसाइड मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top