तीसरी मंजिल पर चढ़े दरोगा ने तोड़ी खिड़की- अब कमिश्नर देंगे इनाम

कानपुर। आग लगने के दौरान तीसरी मंजिल पर चढ़कर खिड़की तोड़कर भीतर घुसते हुए लोगों की जान बचाने वाले साहसिक दरोगा को कमिश्नर द्वारा इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है। साहसिक कार्य करने वाले दरोगा को कमिश्नर की ओर से 25000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
https://youtu.be/n3Jva2tPATs?t=295
उद्योग नगरी कानपुर के बादशाही नाका की लोहा मंडी चौकी में तैनात दरोगा अंकित खटाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक बिल्डिंग में आग लगी हुई है, जिसके भीतर से धुआं निकल कर वातावरण में फैल रहा है। स्थानीय नागरिकों द्वारा जैसे ही पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी जाती है तो पुलिस फोर्स के साथ फायर कर्मी मौके पर पहुंचते हैं और अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकालने और आग बुझाने में जुट जाते हैं।
लोहा मंडी चौकी में तैनात दरोगा अंकित खटाना इस दौरान अपनी जान की जरा भी परवाह नहीं करते हुए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंच जाते हैं और वहां से दीवार के सहारे लटक कर खिड़की को तोड़कर अंदर पहुंच जाते हैं। जहां फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाता है। साहसिक दरोगा का वायरल हो रहा यह वीडियो जब पुलिस कमिश्नर के पास तक पहुंचा तो उन्होंने खिड़की तोड़ने वाले दरोगा के साहसिक कार्य की प्रशंसा की और उन्हें 25000 रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है।